Saturday, December 14, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशमास्टर ब्लास्टर क्रिकेट टूर्नामेंट में संभल ने फहराया अपना परचम

मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट टूर्नामेंट में संभल ने फहराया अपना परचम

उत्तर प्रदेश के कांठ स्थित उमरी कला में युवाओं को खेल की और जागरूक करने की गरज से चल रहे मास्टर ब्लास्टर नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में संभल ने अपना परचम फहराते हुए ट्राफी पर कब्जा कर लिया है इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैयद मौज़ज़्म अली ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साह वर्जन करते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से स्थानीय खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है लिहाजा वह खेल के प्रति अपनी दीवानगी यूं ही जारी रखें।

— मुरादाबाद से शाहनवाज नकवी की रिपोर्ट

कांठ/उमरी कलाँ — उमरी कलाँ में चल रहे मास्टर ब्लास्टर नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आज(कल) फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मैच उमरी कलाँ और संभल की टीमों के बीच खेला गया। मैच का टॉस जीतकर संभल ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उमरी कलाँ ने पहले 8 ओवर में 58 रन का स्कोर बनाया। जिसको संभल की टीम ने मात्र 5 ओवर में चेस कर लिया। संभल की और से कैप्टेन हिलाल अहमद ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और उमरी कलाँ की तरफ़ से फ़रमान अली ने शानदार बल्लेबाज़ी की।

टूर्नामेंट के फाइनल मैच में यासीन शेख़ ग्लास वर्ल्ड इंडस्ट्री नोएडा और सैयद नोमान अली नोएडा ग्लास एंड एल्युमीनियम ने पहुंचकर टूर्नामेंट की शोभा बढ़ायी और सभी दर्शकों को और खिलाड़ियों को एनर्जी ड्रिंक का बंदों-बस्त कराकर सभी खिलाड़ियों का उत्सवर्धन किया। चेयरमैन पुत्र सैयद मोअज़्ज़म अली और मुजीब ख़ान लोन स्टार ग्लास इंडस्ट्री की और से विजेता और उपविजेता टीम को चेक और टॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि सैयद मोअज़्ज़म अली ने जानता को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरीक़े के टूर्नामेंट समय समय पर होते रहना चाहिए जिससे स्थानीय खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है और उनमें खेल के प्रति रुचि बनी रहती है उन्होंने पूरी ज़िम्मेदारी के साथ ये कहा कि नगर पंचायत उमरी कलाँ में खेल के इन्फ़्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए और समय समय पर सहयोग देने के लिए तैयार हैं साथ ही साथ उन्होंने बताया कि उमरी कलाँ में नाईट वॉलीबॉल ग्राउंड भी तैयार है और इसके साथ ही इंडोर बैडमिंटन ग्राउंड का भी जल्दी बंदोबस्त किया जाएगा। इस मौक़े पर मुख्य आयोजक अकील अहमद अहमदाबाद , फ़हीमुद्दीन , यूसुफ अहमद उदयपुर , शुएब सुल्तान , मशहूर टेनिस क्रिकेटर सैयद मुजीब अली , फरमान अली समेत सभी कमेटी के लोगों ने मेहमानों का शुक्रिया अदा किया । इस मौक़े पर सैयद फ़ैज़ अली , अफ़नान हसीन , आज़म शेख , आदिल ख़ान , समीर वहाब , अज़ीम क़ुरैशी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments