रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान
रामनगर। सोमवार की सुबह कोतवाली में विश्व अल्पसंख्यक दिवस के परिपेक्ष में उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं उत्तराखंड पुलिस के सहयोग से विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर जन-जानकारी अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें थाना प्रभारी उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल व अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल द्वारा अल्पसंख्यकों को उनके अधिकार कल्याण एवं हितों की रक्षा हेतु किया जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक समाज कल्याण अधिकारी जसविंदर सिंह द्वारा रामनगर क्षेत्र के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की अल्पसंख्यक मेधावी छात्राओं को चेक एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया गया व थाना प्रभारी द्वारा छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी गई। कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी अल्पसंख्यक समुदायों के व्यक्तियों द्वारा प्रतिभा किया गया।