Thursday, October 3, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडराष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सात नवम्बर को गोविंद वल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय के...

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सात नवम्बर को गोविंद वल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में करेंगी शिरकत

उत्तराखंड के सबसे बड़े कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सात नवम्बर को पंतनगर पहुंच करेंगी शिरकत, डीएम ने तैयारियों का लिया जायजा और दिए जरूरी निर्देश

रफी खान/उधम सिंह नगर, उत्तराखंड।

भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सात नवम्बर को पंतनगर पहुंचते हुए भारत को कई वैज्ञानिक देने वाले सूबे के सबसे बड़े कृषि विश्वविद्यालय गोविंद वल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत कर छात्र-छात्राओं का बढ़ाएंगी हौसला, साथ ही इस दौरान अलग अलग सेमेस्टर में पासआउट स्टूडेंट्स को करेंगी डिग्री प्रदान।

जिला प्रशासन ने राष्ट्रपति के कार्यक्रम के मद्देनजर व्यापक तैयारिया शुरू कर दी है,जिलाधिकारी उधम सिंह नगर उदय राज सिंह ने अधिकारियों के साथ पंतनगर एयरपोर्ट का आज निरीक्षण किया,उन्होंने एयरपोर्ट निदेशक को एयरपोर्ट में पानी,शौचालय,पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं जिलाधिकारी ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को राष्ट्रपति के रुट में पड़ने वाली सड़कों को चाक चौबंद किए जाने को लेकर निर्देशित भी किया। इस दौरान जिलाधिकारी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को लेकर और उनकी सुरक्षा व्यवस्था समेत तमाम तैयारी को अमलीजामा पहनाया जा रहा है जिससे कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments