Friday, October 4, 2024
spot_img
Homeजिलाऊधमसिंह नगरपुलिस ने किया टुकटुक चालक की हत्या का खुलासा

पुलिस ने किया टुकटुक चालक की हत्या का खुलासा

उधमसिंह नगर पुलिस द्वारा पंतनगर क्षेत्र में हुए हत्याकांड का किया खुलासा

नशे की लत पूरा करने के लिए अभियुक्तों द्वारा की गई टुकटुक चालक की हत्या।

उधनसिंह नगर। जनपद के थाना पंतनगर में हुई ई रिक्शा चालक की हत्या का पुलिस ने आज खुलासा करते हुए हत्यारोपी दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

आपको बता दें कि बीती 11 जून को वादी की तहरीर के आधार पर थाना पंतनगर पर एक टुकटूक चालक की अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमे विवेचना SHO पंतनगर द्वारा प्रारम्भ की गई। घटना के बाबत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर और क्षेत्राधिकारी ने आपरेशन पंतनगर द्वारा उक्त घटना का तत्काल खुलासा करने को प्रभारी निरीक्षक पंतनगर के नेतृत्व में पुलिस चौकी सिडकुल व एस0ओ0जी0 रुद्रपुर से पुलिस कर्मियो की टीम गठित की गयी।

जहां अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा कई सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। एवं अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु लगातार दविश दी गयी। एवं पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियुक्त अभिषेक रावत पुत्र बलवन्त सिंह व अभियुक्त कृष्णा जोशी पुत्र लक्ष्मी दत्त जोशी को टांडा जंगल से गिरफ्तार किया गया।

हत्यारोपियों ने दौराने पूछताछ पुलिस को बताया कि वो लोग नशा करने के आदि है, हमें पैसों की जरुरत थी, इसलिये हमने मिलकर सामान लूटने के लिये राकेश की चाकू से हत्या कर दी। अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू व मृतक से लूटे गये 150 रु0 व एक ई- रिक्शा व मोबाईल फोन सैमसंग कंपनी बरामद किया गया। उक्त वारदात का पुलिस टीम द्वारा बहुत कम समय में ही सफल अनावरण किया गया जिसपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम की पीठ थपथपाई, मुकद्दमे में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर 397/411 आईपीसी व 4/25 आर्म एक्ट की बढ़ोतरी भी की गई है तत्पश्चात हत्यारोपी दोनो आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments