Saturday, November 1, 2025
spot_img
Homeउत्तराखंडबैलपड़ाव छोई मांस विवाद: हाईकोर्ट के बाद पुलिस ने तेज़ की कार्रवाई...

बैलपड़ाव छोई मांस विवाद: हाईकोर्ट के बाद पुलिस ने तेज़ की कार्रवाई दो और अभियुक्त गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेजे गए

रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान

रामनगर। गुज़रे हुए विवाद की गूँज थमने का नाम नहीं ले रही हाईकोर्ट की चेतावनी के बाद रामनगर पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए बैलपड़ाव व छोई मांस प्रकरण में दो और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया; दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।रामनगर कोतवाली से मिली जानकारी के मुताबिक 23 अक्टूबर को बैलपड़ाव व छोई क्षेत्र में बरेली की एक फैक्ट्री से मांस लाने के शक के चलते स्थानीय युवाओं द्वारा पिकअप वाहन चालकों के साथ हुई मारपीट, वाहन में तोड़फोड़ व पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार की घटना के सिलसिले में रामनगर पुलिस ने बुधवार को श्याम सिंह पुत्र शिव सिंह और विशाल उर्फ विकास पुत्र शिवपूजन निवासी छोई पड़ाव को गिरफ्तार किया। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि मामले का वीडियो और अन्य जांच-पड़ताल के बाद इन दोनों व्यक्तियों की संलिप्तता पाई गई और उन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि उन पर भारतीय दंड संहिता के संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और प्रकरण से जुड़े अन्य आरोपितों की तलाश जारी है एक सप्ताह के भीतर कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कोर्ट में पेशी और हिरासत के बाद स्थानीय प्रशासन ने मामले की गंभीरता पर ज़ोर देते हुए कहा है कि जिस भी तरह की कानूनी कार्रवाई आवश्यक होगी वह आगे की जांच के आधार पर की जाएगी। इस बीच घटनास्थल पर बने तनाव के प्रभाव शहर के सामाजिक माहौल पर भी दिखे सामाजिक संगठन और स्थानीय लोग शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं वहीं पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और पर्याप्त सबूत मिलने पर आगे के आरोप-प्रक्रिया कदम उठाए जाएंगे। पुलिस ने यह भी कहा कि किसी के खिलाफ अंतिम कार्रवाई की कार्यवाही अदालत के आदेश व जांच रिपोर्ट के आधार पर ही होगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

नोट: समाचार में जो भी तथ्य रिपोर्ट किए गए हैं वे पुलिस और न्यायालय द्वारा की गई कार्रवाइयों पर आधारित हैं। किसी भी पक्ष की प्रतिक्रिया या स्पष्टीकरण के लिए हमने अभी तक संबंधित व्यक्तियों/प्रतिनिधियों से संपर्क का रिकार्ड नहीं पाया यदि आप चाहें तो हम प्रेस नोट/कॉल के माध्यम से आरोपियों या उनके परिजनों का पक्ष जोड़कर अंतिम कॉपी अपडेट कर देंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments