Thursday, November 13, 2025
spot_img
Homeउत्तराखंडड्रग फ्री देवभूमि अभियान में नैनीताल पुलिस की बड़ी सफलता, गांजा और...

ड्रग फ्री देवभूमि अभियान में नैनीताल पुलिस की बड़ी सफलता, गांजा और नशीले इंजेक्शन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान

रामनगर। नैनीताल पुलिस को ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत बड़ी कामयाबी मिली है। एसएसपी मंजुनाथ टीसी के सख्त निर्देशों पर चलाए जा रहे इस अभियान में एसओजी और लालकुआं पुलिस की संयुक्त टीम ने 210 नशीले इंजेक्शन बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया जबकि रामनगर पुलिस ने एक अलग कार्रवाई में 44 किलो से अधिक गांजा जब्त कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। लालकुआं क्षेत्र में सुभाष नगर बैरियर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो युवकों के कब्जे से 105 बुप्रेनोर्फिन और 105 अविल इंजेक्शन बरामद किए। वहीं रामनगर पुलिस ने मालधन रोड पर UK 04 CA 8489 नंबर के कैंटर से 44.26 किलो अवैध गांजा पकड़ा जिसका बाजार मूल्य करीब ढाई लाख रुपये बताया जा रहा है। दोनों वाहनों को पुलिस ने सीज कर दिया है। एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का ज़ीरो टॉलरेंस अभियान लगातार जारी रहेगा और जिले में किसी भी स्तर पर नशे का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments