शंकरपुर भूल में प्रधान पद के लिए तरन्नुम खान ने किया दमदार नामांकन
रामनगर (शंकरपुर भूल)। पंचायत चुनाव अब पूरी तरह सियासी संग्राम बन चुका है और शंकरपुर भूल आदर्शनगर की रणभूमि में एक नाम ने हलचल मचा दी है तरन्नुम खान! वो ना सिर्फ एक उम्मीदवार हैं, बल्कि उस वीर सैनिक की पत्नी हैं जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए पैरों पर सात गोलियां खाईं थीं।
रिपोर्टर: मोहम्मद कैफ खान
अब उसी बहादुरी की विरासत को आगे बढ़ाते हुए तरन्नुम खान गांव की सेवा के लिए कमर कस चुकी हैं। आज उन्होंने भारी समर्थकों के साथ प्रधान पद के लिए नामांकन दाखिल किया।
गलियों में लगे पोस्टर और महिलाओं की बड़ी संख्या में मौजूदगी ने साफ़ कर दिया कि इस बार मैदान में कोई मामूली चेहरा नहीं बल्कि एक जज़्बा उतरा है।
तरन्नुम खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा
जब मेरे पति ने देश के लिए सात गोलियां खाकर भी हिम्मत नहीं हारी, तो मैं भी गांव की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ूंगी। अब मैं पसीना बहाऊंगी ताकि गांव आदर्श बन सके!
चुनावी पिच पर तरन्नुम की एंट्री ने विरोधी खेमें की नींद उड़ा दी है। गांव की गलियों में अब चर्चा है कि ये चुनाव सिर्फ वोटों का नहीं बल्कि हौसले और इरादों का भी इम्तिहान होगा।
शंकरपुर भूल की धरती इस बार तय करेगी क्या वो बहादुर सैनिक की पत्नी को वो मौका देगी, जिसकी सोच में सेवा और सीने में जज़्बा है?