रामनगर। नगर में अमन-चैन और सौहार्द कायम रखने की अपील के साथ मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने सोमवार को एसडीएम और कोतवाल को छः सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि हाल ही में एक नाबालिग छात्रा के लापता होने की घटना और उसके बाद के घटनाक्रमों को लेकर शहर में लगातार विभिन्न मंचों से बयानबाजी, प्रदर्शन और नारेबाजी हो रही है, जिससे आपसी माहौल बिगड़ने की आशंका है।
रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान रामनगर
युवाओं ने ज्ञापन में इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और तटस्थ जांच की मांग करते हुए कहा कि दोषी चाहे किसी भी समुदाय से हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि शहर में किसी भी प्रकार के उकसाने वाले बयान, अफवाह या सोशल मीडिया पर फैलने वाले भड़काऊ संदेशों पर तुरंत रोक लगाई जाए, सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी कार्यक्रम या नारेबाजी से पहले अनुमति अनिवार्य की जाए और आवश्यकतानुसार पुलिस बल की तैनाती की जाए ताकि किसी भी तरह का तनाव न फैल सके। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि शहर का भाईचारा और शांति बनी रहनी चाहिए और कोई भी असामाजिक तत्व इसका फायदा उठाकर माहौल खराब न कर सके। ज्ञापन सौंपने वालों में जीशान कुरैशी, आदिल खान, जावेद खान, अखलाक सैफ़ी, शाहरुख शेरिया, फैजान, साकिब, असलम, नबी, आकिब सैफ़ी, बुरहान समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
सुरक्षा सावधानी