Monday, October 14, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडKabutarbaji विदेश में नौकरी के नाम पर 18 लाख की ठगी

Kabutarbaji विदेश में नौकरी के नाम पर 18 लाख की ठगी

उत्तराखंड प्रदेश में भी kabutarbaji कबूतरबाजों का मकड़जाल गहराता चला जा रहा है जो लोगो को विदेशों में मोटा पैसा कमाने अथवा हाईफाई नोकरी दिलाने के नाम पर अपनी तिजोरियां भरने का काम कर रहें हैं। ऐसा ही एक विदेश भेजने के नाम पर 6 युवकों से 18 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है पीड़ित युवाओं ने राजस्व पुलिस को तहरीर दी,उसके बाद राजस्व पुलिस ने इस केस को टिहरी पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है।

रफ़ी खान / उत्तराखंड।

Kabutarbaji का ये मामला दरअसल टिहरी जिले से सामने आया जहां भिलंगना ब्लॉक में आर गढ़ निवासी आजाद सिंह ने राजस्व पुलिस को बताया कि उनके मामा चरण सिंह रावत दुबई होटल में नौकरी करते हैं उन्होंने उन से विदेश में नौकरी दिलाने की बात की थी मामा ने मुझसे नैनीताल,कोटाबाग रहने वाले हीरा सिंह से मिलने की बात कही जिसके बाद उन्होंने जनवरी 2023 में नैनीताल के हीरा सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने पोलैंड में नौकरी दिलाने की बात कही आजाद ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भी पोलैंड में नौकरी करने के लिए तैयार किया।

उसके बाद हीरा ने नौकरी के नाम पर अपने तीन नंबरों पर यूपीआई के जरिए पैसे भेजने को कहा आजाद सिंह ने अलग-अलग दिन यूपीआई से कभी 25 तो कभी 50 हजार रुपए भेजते हुए हीरा के खाते में खुद को मिलाकर सभी छह लोगो ने तीन-तीन लाख रुपए भेज डालते हुए कुल 18 लाख डाल दिए इसके बाद उन सभी ने नैनीताल के हीरा से संपर्क किया तो पता चला कि उसने अपने मोबाइल नंबर फेसबुक, व्हाट्स एप और अन्य सभी जगह से उन्हें ब्लॉक कर दिया।

आजाद सिंह ने आरोप लगाया कि उन्होंने राजस्व पुलिस से शिकायत की है लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की इसके बाद उन्होंने डीजीपी अशोक कुमार से गुहार लगाई तब जाकर राजस्व पुलिस हरकत में हुई और उसने कैस  समझने के बाद टिहरी पुलिस को ट्रांसफर किया जहां टिहरी पुलिस रिपोर्ट दर्ज दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टिहरी एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि कबूतरबाजी से ठगी का केस पुलिस को मिल गया है इसमें दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments