Wednesday, October 9, 2024
spot_img
HomeMumbaiJawan फिल्म का अब जो बनने जा रहा रिकॉर्ड,खुद शाहरुख खान भी...

Jawan फिल्म का अब जो बनने जा रहा रिकॉर्ड,खुद शाहरुख खान भी नही तोड़ पायेंगे अपना रिकॉर्ड

Jawan फिल्म से शाहरुख ने लोटाई बॉलीवुड में खुशियां, तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड 

मुम्बई। मायानगरी में यदि 2023 में खुशियां आई हैं तो उसका श्रेय Shahrukh Khan को दिया जा रहा है तो यह गलत नहीं है क्योंकि Shahrukh Khan ने अपनी शानदार acting से पिछले 3 दशकों से Bollywood पर राज किया है.यू तो stardom बहुत सारे stars का है, लेकिन यह भी सच है शाहरुख जैसा रुतबा और किसी का नहीं।

किंग खान Shahrukh Khan जब 2023 की शुरुआत में अपनी फिल्म Pathan लेकर आए थे तो माहौल ऐसा नहीं था सिनेमाघरों में उदासी पसरी थी लोग कोरोना के खौफ को भुला नए साल में प्रवेश कर रहे थे यही नहीं देश में कोरोना बीमारी और मंदी से Bollywood भी फिर से खड़ा होने का जतन कर रहा था कि इसी बीच शाहरुख के शानदार अभिनय और फिल्मों की सफलता ने Bollywood में जेसे जान सी डाल दी हो।

जबकि मायानगरी में उदासी छाई हुई थी हिंदी फिल्मों का हाल बुरा था lockdown से स्थितियां गंभीर हो चली थीं. लेकिन तभी इधर शाहरुख आए और आते ही छा गए, Pathan के बाद अब jawan में भी शाहरुख ने सफलता की नई पटकथा कैसे लिखी आइये विस्तार से जानते हैं।

Jawan फिल्म से शाहरुख ने लोटाई बॉलीवुड में खुशियां, तोड़े अब तक तक के सारे रिकॉर्ड 

shahrukh khan ने बनाई विवाद से दूरी जी हां आजकल एक ट्रेंड सा चल गया है जैसा लास्ट पीरियड फिल्म आदिपुरूष के साथ देखने को मिला. OMG 2 के साथ भी ऐसा ही देखने को मिला कि फिल्में आ भी नहीं पाती कि उनका विरोध होना शुरू हो जाता है इसका उन्हें short term में फायदा भी मिलता है लेकिन long term में नुकसान झेलना पड़ता है। लेकिन Shahrukh Khan ने फिल्म में किसी भी तरह का रिस्क नहीं लिया अपनी फिल्म में कोई भी विवादित सीन डालने दिए जिसकी वजह से फिल्म को लेकर जरा भी विरोध देखने को नहीं मिला।

Jawan फिल्म से शाहरुख ने लोटाई बॉलीवुड में खुशियां, तोड़े अब तक तक के सारे रिकॉर्ड 

Shahrukh Khan ने फ़िल्म के ट्रेलर से पहले प्रीव्यू में किया बदलाव- Jawan फिल्म के ट्रेलर से पहले ही प्रीव्यू लेकर आए ये दर्शकों के लिए कुछ नया था और कुछ अलग भी जिसकी बदौलत Shahrukh के प्रीव्यू को काफी अच्छा response भी मिला. इसके बाद ट्रेलर को भी काफी पसंद किया गया

promotion strategy में भी शाहरुख लाए बदलाव- Shahrukh Khan ने इस फिल्म Jawan के प्रमोशन में काफी बदलाव किया, पठान के रस्ते पर चलते हुए Shahrukh Khan ने बहुत बड़े टीवी शोज में फिल्म Jawan को प्रमोट नहीं किया और बहुत सारे इवेंट्स का हिस्सा भी वह नहीं बने उन्होंने सिर्फ सोशल मीडिया के जरिए फिल्म को प्रमोट किया जिसका आज नतीजा यह निकला कि शाहरुख खान की jawan ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड डाले है और फिल्म मेकरो द्वारा ये उम्मीद लगाई जा रही है कि Film Jawan कि कमाई के मामले में ग्रौथ यूं ही जारी रही तो खुद शाहरुख खान भी अपना रिकॉर्ड नहीं तोड़ पायेंगे।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments