Friday, October 4, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडKhuley me soch karna mana hai फिर भी कर रहे थे जनाब खुले...

Khuley me soch karna mana hai फिर भी कर रहे थे जनाब खुले में सोच पीछे से मगरमच्छ ने कर दिया हमला,फिर क्या हुआ?

Khuley me soch karna mana hai इसके बावजूद उत्तराखंड में एक व्यक्ति की उस वक्त जान पर बन आई जब वह खुले में शौच करने को गया जहां उसपर एक खतरनाक मगरमच्छ ने हमला कर दिया। कुछ देर दोनो मे जमकर चली उठा पटक।

रिपोर्ट – मुमत्याज अहमद/उधम सिंह नगर।

ऊधम सिंह नगर के सितारगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नदी किनारे शौच करने गए युवक पर अचानक मगरमच्छ ने हमला कर दिया। जहां कुछ देर मगरमच्छ व युवक की काफी गुत्थमगुत्था के बाद बमुश्किल युवक ने अपनी जान बचाई। मगरमच्छ व युवक के बीच हुई गुत्थमगुत्था में युवक हाथ में गंभीर चोटें आई है। युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज लाया गया जहां पर डॉक्टर प्राथमिक उपचार किया जा रहा हैं।

जगह जगह ये स्लोगन लिखा होता हैं  Khuley me soch karna mana hai 
लेकिन उधम सिंह नगर की सितारगंज विधानसभा अंतर्गत गुड्डू निवासी वार्ड नंबर 2 विडौरा मझोला में स्थित अपने सब्जी के खेत मे काम कर रहा था की  इसी दौरान उसे शौच किए जाने की जरूरत महसूस हुई जहां वह काम करने के दौरान ही शौच करने के लिए खकरा नदी किनारे गया।

युवक के नदी किनारे शौच करने के दौरान अचानक नदी से निकलकर एक मगरमच्छ धीरे से रेंगता हुआ आया और युवक के हाथ को उसने अपनी जबड़े में जकड़ लिया और युवक को नदी की तरफ खींचने लगा।

मुसीबत में जान फसी देख इस बीच युवक व मगरमच्छ के बीच जमकर गुत्थमगुत्था हुई जिसके बाद बमुश्किल युवक ने मगरमच्छ के जबड़े से अपने हाथ को छुड़ाया। इसी बीच वही पास में खेत में मौजूद लोगों ने जब युवक को घायलावस्था में पाया तो तुरंत उसे उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments