इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच दुनिया दो हिस्सों में बंट चुकी है तो वही भारत में भी इसको लेकर सियासत दो पार्ट में बटी नजर आ रही है हिंदुस्तान की राजनीति में भी इजरायल और हमास को लेकर एक अलग ही युद्ध छिड़ा है जहां हम्मास और इजराइल को लेकर लगातार बयानबाजी का दौर जारी है,ताजा ब्यान AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया जिसमें उन्होंने इसराइली प्रधानमंत्री को शैतान की संज्ञा दी है।
रफ़ी खान/एडीटर इन चीफ
आपको बता दें हैदराबाद से सांसद और AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने गाजा में हम्मास पर हो रहे हमलों को लेकर इजरायल पर जमकर बरसते हुए हमला बोला हैं, उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को शैतान तक बोलते हुए कहा कि वो शैतान नेतन्याहू जालिम है और वॉर क्रिमिनल है।
यहां बता दें हैदराबाद से सांसद ओवैसी एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे जहां इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा मोदी जी को गाजा में जो फिलिस्तीनियों पर जुल्म हो रहा है, उसे रोकने के लिए प्रयास करना चाहिए।
इस दौरान असदुद्दीन औवेसी ने कहा 21 लाख की आबादी में 10 लाख गाजा के गरीब लोग बेघर हो गए हैं और दुनिया खामोश है,70 साल से इजरायल कब्जाधारी है आपको कब्जा नजर नहीं आता,आपको मजलूमों पर अत्याचार नजर नहीं आता।ओवैसी ने कहा दुनिया जो बड़ी मानवाधिकारों की बात करती है आज क्यों खामोश है ब्रतानिया,यूरोप,फ्रांस जो बड़ी बड़ी बातें करते हैं लेकिन आज गूंगे बनकर बैठे हैं।ओवैसी ने इनको चेताते हुए कहा दुनिया जान ले,जब तक हम (मुसलमान) जिंदा है, दुनिया जिंदा है। जब हम नहीं तो दुनिया भी नहीं मौत से डरने वाले हम नहीं, हम अपना मुकद्दर लिखाकर लाएं हैं।