Friday, October 4, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में राजनीतिज्ञ दंगल से पूर्व जमीनी दंगल शुरू-बीजेपी नेता बाली बोले...

उत्तराखंड में राजनीतिज्ञ दंगल से पूर्व जमीनी दंगल शुरू-बीजेपी नेता बाली बोले में भी मारूंगा कुश्ती

रफ़ी खान / काशीपुर।

काशीपुर में राजनीतिज्ञ दंगल शुरू होने में बहुत थोड़ा समय बचा है इससे पूर्व जहां क्षेत्र के तमाम सियासतदा अपने अपने दांव से मजबूत होने के लिए गुण अवगुण प्राप्त करने में मशगूल है तो वही इससे पूर्व काशीपुर में हकीकी दंगल का आयोजन किया गया जिसमें देश भर से काशीपुर पहुंचे पहलवानों ने अपने अपने दांव और ताकत का मुजाहरा किया।
आपको बता दें कि इलाके के अमन पसंद लोगो ने हिंदू मुस्लिम एकता को बल देने और नशा छोड़ो खेल से नाता जोड़ो पर एक कदम आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र के सरवर खेड़ा इलाके में बीती शाम उक्त दो दिवसीय दंगल का आयोजन किया है, जहां पहुंचे एक से एक नामचीन पहलवानो की आपको आज भी शानदार कुश्ती देखने को मिलेगी। बीती शाम कार्यक्रम के शुभारंभ को मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे भाजपा नेता और काशीपुर नगर निगम मेयर पद के दावेदारों में ताल ठोक रहे दीपक बाली एवम सहोता अस्पताल के स्वामी मौजूदा वरिष्ठ चिकित्सक और नामी पहलवान रहे डॉक्टर रवि सहोता ने सयुक्त रूप से फीता काट कर कुश्ती दंगल का शुभारंभ किया।
इस दौरान भाजपा नेता दीपक बाली से हमारे एक सहयोगी द्वारा राजनीतिज्ञ चुटकी ली गई तो उन्होंने मुस्कराते हुए पहलवानों की तरफ इशारा कर कहा आज यह दांव मारेंगे और कुश्ती जीतेंगे,कल हम दांव से कुश्ती में चित करेंगे। फिलहाल इसके अलावा और किया कहा देखिए वीडियो में।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments