Sunday, October 6, 2024
spot_img
Homeजिलादेहरादूनचार साल से हिन्दू युवक पढ़ता था नमाज़ एक दिन फिर हुआ...

चार साल से हिन्दू युवक पढ़ता था नमाज़ एक दिन फिर हुआ ऐसा कि…

रफ़ी खान/उत्तराखंड

राजधानी देहरादून के डोईवाला इलाके के गढ़वाली कॉलोनी में रहने वाला एक हिंदू युवक की इस्लाम धर्म अनुयाई बनने की खबर सामने आई है। युवक पिछले लगभग चार सालों से अपने घर के बंद कमरे में न केवल सिर्फ पांच वक्त की नमाज पढ़ने में मशगूल रहा बल्कि वह ऑनलाइन इस्लाम धर्म सीखने के साथ ही सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करने वाले इस्लामी धर्मगुरुओं को भी फॉलो कर रहा था।

घर वालों और यार दोस्तो से छुप छुपाकर अपनी दिनचर्या में लीन रहने वाले उक्त युवक ने अपने माता पिता तक को ये एहसास तक नही होने दिया कि वह बंद कमरे में आखिर करता किया रहता है,एक दिन वह ऐसे ही अपनी दिनचर्या में लीन था के अचानक घर वालों ने उसे नमाज़ पढ़ते और खुदा की इबादत में लीन देख लिया फिर परिजनों ने डोईवाला पुलिस से इसकी शिकायत करी जिसके बाद पुलिस ने युवक को कोतवाली बुलाकर गहन पूछताछ शुरू की हुई है।

फिलहाल युवक को मानसिक तौर से कमजोर व बीमार देखते हुए पुलिस ने मेडिकल चेकअप कराने के बाद अग्रिम पूछताछ एवम आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की है।

इस मामले में एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर का कहना है कि शुरुआती जांच में युवक डिप्रेशन का शिकार नजर आ रहा है,यह भी पता चला है कि युवक सीधे तौर पर किसी से संपर्क में नहीं था परंतु सोशल मीडिया के माध्यम वह कुछ इस्लामी जानकारी बाटने वाले फॉलोअर की फॉलो करता चला आ रहा था साथ ही यह भी प्रतीत होता है की वह ऑनलाइन इस्लामी लिट्रेचर पढ़कर अथवा जानकर ही उसका झुकाव इस्लाम मजहब की तरफ हुआ है जिसकी वजह से वह पिछले तीन से चार सालों से अपने घर परिवार वालो से अक्सर दूर रहकर अपने कमरे में ही खुद को तन्हा रखता था यही नहीं वह कमरे में ही इतने सालो से सबकी जानकारी और आंखों से बचकर पांचों वक्त की नमाज पड़ा करता था।

फिलहाल पुलिस उसके परिजनों की शिकायत पर हर एक एंगल से सोचते हुए जांच पड़ताल में लगी है डोईवाला पुलिस का कहना है की फिलहाल युवक का दो से तीन दिन मेडिकल चेकअप करवाने के बाद आगे की तफसीली पूछताछ और उसके बाद की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments