Sunday, October 6, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडगदरपुर को मिली सौगात, पंतनगर बनेगा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

गदरपुर को मिली सौगात, पंतनगर बनेगा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

जनपद ऊधम सिंह नगर के विकास में तेजी लाते हुए आज गदरपुर को सौगात देते हुए कई बड़ी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया गया है।

रफ़ी खान/ ऊधम सिंह नगर, उत्तराखंड।

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने आज गदरपुर पहुंचकर करोड़ों की लागत से बनी यहां पर प्रथम सरकारी नवीन अनाज मंडी समिति का फीता काटकर और दो ट्रालियों का तोल करवाते हुए शुभारंभ किया । केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के नवीन मंडी पहुंचने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं और जोरदार नारेबाजी से स्वागत किया।

इस दौरान अजय भट्ट ने पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि गदरपुर क्षेत्र में करोड़ों की लागत से निर्मित नवीन अनाज मंडी के अलावा सड़कों का नवीनीकरण करते हुए कई सौगातें क्षेत्र वासियों को प्रदान की है उन्होंने कहा शीघ्र ही किच्छा में एम्स की स्थापना और पंतनगर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुविधा अति शीघ्र प्रदान की जाएगी ।

उन्होंने नवीन अनाज मंडी के शुभारंभ पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का समर्थन करने और सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की उन्होंने खेल में गोल्ड मेडल जीतने वाली अब्दुल्ला नगर निवासी गरीब परिवार की बालिका हनी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की । इससे पूर्व रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा ने नवीन मंडी स्थल के मंच से सभी व्यापारियों को बधाई दी।

भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा कि गदरपुर में जाम की समस्या बहुत रहती थी गदरपुर सिटी से हटकर मंडी बनने से गदरपुर को जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी उन्होंने सभी व्यापारियों को नवीन मंडी की बधाई दी गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने नवीन मंडी स्थल में सर्वप्रथम प्रयासरत पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी आभार व्यक्त किया सभी व्यापारियों एवं किसानों को भी नवीन मंडी की बधाई दी और नई धान की आवक में उनके व्यापार को बढ़ोतरी की कामना की,वहीं उन्होंने भाजपा की उपलब्धियां गिनाते हुए डिग्री कॉलेज, बाईपास,गर्ल्स हॉस्टल,लिंक मार्ग की सड़क,अन्य योजनाओं जो धरातल पर चल रही है उस पर भी अपने विचार व्यक्त किए।

मंच का संचालन अनिल जेटली,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना, अभिषेक वर्मा ने किया।अनाज मंडी एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश घीक ने बताया,नवीन मंडी का शेष निर्माण कार्य जारी है कुछ व्यापारियों को दुकान अलाट नहीं हुई है शेष दुकानों का निर्माण कार्य किया जा रहा है ताकि दुकानों से वंचित रहे व्यापारियों को दुकान समय से अलाट की जाए ताकि वह अपना कारोबार कर सकें उन्होंने सभी का धन्यवाद करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की । इस दौरान रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा,गदरपुर विधायक अरविंद पांडे, उत्तराखंड मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू, भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा,मंडी समिति अध्यक्ष सुभाष गुंबर, राजेश गुंबर,मंडी समिति एमडी आशीष भटगई,राजकुमार भुड्डी,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मुनि भुसरी,व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़,अमित नारंग, श्यामलाल सुखीजा,कृष्ण सुधा,अजय खेड़ा,धर्मचंद खेड़ा, अनादी रंजन मंडल,विनोद भुसरी,कपिल कुमार,नरेश हुड़िया, राइस मिलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल भुसरी,महिला मंडल अध्यक्ष ज्योति चुघ,मानसी शर्मा,अनीता,रेखा, ज्योति शर्मा,कंचन सिंह,समृद्ध कृषक उत्पादक समिति की सीमा रानी,त्रिलोक चंद,रश्मि रावत,कुसुम रानी,विनोद कुमार, वीरेंद्र सिंह,राजकुमार,जल्होत्रा, योगेश कुमार तिवारी,लेखराज तनेजा,फूल सिंह,अशोक कुमार,रितिक कश्यप, दर्शन लाल,पूर्व ग्राम प्रधान सादा सिंह,बलदेव सिंह,विपिन गाबा, पंकज सेतिया,स.अमरीक सिंह, अभिषेक गुंबर,अभिषेक वर्मा, राकेश भुड्डी,रोहित सुदामा,सतीश मिड्डा,अमरनाथ,चुघ,राजीव ग्रोवर, प्रीत ग्रोवर,प्रमोद बजाज, चरण सिंह, सतीश कुमार, सूर्यभान गुप्ता,सुशील घीक, हरलोक सिंह,राजेंद्र अनेजा, अंकित मुंजाल,अक्षत मुंजाल, ओमप्रकाश डुमरा, बक्शीश सिंह, श्याम भारती,राजेश डाबर, राजेश बजाज,रविंद्र वीर ,मनदीप सिंह, रिचा ,लक्ष्मी,प्रेमपाल, पूजा, गायत्री,वीर सिंह,गुरदीप सिंह बठला,अशोक धीर,अनिल नारंग, केवल बजाज,सतीश, सनी फुटेला, टीकम खेड़ा, राजेंद्र शास्त्री,सतीश चुघ,मनोरथ डाबर, लेखराज भुड्डी, राजेंद्र सिंह मक्कड़,सलविंदर सिंह कलसी, विनोद गुंबर,अशोक सेठी,बलदेव दहूजा,गुलशन छाबड़ा,राजेश डाबर ,मोहनलाल खेड़ा, गुलशन मुरादिया,नागेश्वर त्रिपाठी, बलविंदर सिंह,मंगत गंडा, करमजीत सिंह,अभिषेक गुंबर, सतीश मुंजाल,सुरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments