Monday, October 14, 2024
spot_img
HomeMumbaiसनी देओल की पार्टी में दुश्मनी भुलाकर पहुंचे शाहरुख खान,धमेंद्र का पूरा...

सनी देओल की पार्टी में दुश्मनी भुलाकर पहुंचे शाहरुख खान,धमेंद्र का पूरा परिवार हुआ गदगद

खबर मायानगरी मुंबई से।

लंबे समय से चली आ रही बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख और सनी के बीच दुश्मनी को अब दोनो ने भुला दिया है और दोनो ही फिर से एक दूसरे के गले लग गए हैं।

मोका था सनी देओल कि फिल्म गदर 2 ब्लॉकबस्टर होने का फिल्म ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ से ज्यादा कि कमाई कर ली हैं और इंडिया में बहुत जल्द यह कलाई 500 करोड़ तक पहुंचने वाली हैं। फिल्म इस कामयाबी पर इन दिनों सनी देओल और धमेंद्र का परिवार काफी खुश हैं और इसी बीच फिल्म की अपार सफलता पर शनिवार को सनी देओल द्वारा एक सक्सेस पार्टी रखी गई थी। गदर 2 कि यह सक्सेस पार्टी फिल्म कि तरह ही बहुत ही बड़ी पार्टी साबित हुई हैं जिसमे हर किसी ने शिरकत करने में बड़चड़ कर हिस्सा लिया। पहले लग रहा था कि पार्टी में ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे लेकिन बाद में ज्यादातर बिग स्टार्स इस पार्टी में पहुंचे।

गदर 2 कि इस सक्सेस पार्टी में संजय दत्त, जॉनी लीवर, सलमान खान, अजय देवगन-काजोल, आमिर खान, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ जैसे बड़े स्टार्स शामिल हुए। इन सबके अलावा कार्तिक आर्यन, वरुण धवन, विक्की कौशल, कियारा आदवाणी-सिद्धार्थ मलहोत्रा, सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, अनन्या पांडे, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, कृति सेनन भी पार्टी में पहुंचे। पार्टी में देओल परिवार के तीनों पीढियां शामिल हुए, धर्मेंद्र से लेकर सनी देओल के बेटे तक इस पार्टी में शामिल हुए थे। इस पार्टी में शामिल होने वाले सभी नामों में से शाहरुख खान और गौरी खान का नाम सबसे चर्चा में रहा। शाहरुख कई सालों बाद यानी लंबे समय के पश्चात सनी देओल से मिलने पहुंचे हैं, क्योंकि इससे पहले दोनों बात भी नहीं करते थे और मिलते भी नहीं थे।

दरअसल 1993 में बनी डर फिल्म से शाहरुख और सनी के बीच दुश्मनी शुरू हो गई थी जिसके बाद किसी भी मंच पर दोनो एक साथ कभी नही आए थे लेकिन गदर2 की कामयाबी ने दोनो की इस दुश्मनी को मिटा डाला है,पिछले दिनों सनी देओल ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को पार्टी में शामिल होने को फोन कर निमंत्रण दिया था जिसको शाहरुख ने खुशी से स्वीकार कर बीते रोज मायानगरी मुंबई में हुई सनी देओल की इस पार्टी में तमाम बड़े स्टार्स के पहुंचने के साथ साथ शाहरुख खान भी पहुंचे जहां देओल परिवार ने किंग खान को हाथो हाथ लिया। दो दिग्गजों के बीच दुश्मनी खत्म होते देख धर्मेंद्र बहुत खुश हुए,शाहरुख ने फिल्म की कामयाबी पर सनी को मुबारक बाद देते हुए एक दूसरे के साथ फोटो भी लिए।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments