Sunday, October 6, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडBageshwar upchunav प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला आज

Bageshwar upchunav प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला आज

बागेश्वर उपचुनाव ।

उत्तराखंड के बागेश्वर उपचुनाव में आज पांच प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला, 1,18225 मतदाता डालेंगे वोट।

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन से खाली हुई बागेश्वर विधानसभा सीट पर उप चुनाव आज होगा।

कुल 118311 मतदाता भाजपा, कांग्रेस समेत पांच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होगी और शाम पांच बजे तक चलेगी।

मतदान के लिए 188 मतदेय स्थल और 172 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। निर्वाचन क्षेत्र को तीन जोन और 28 सेक्टरों में बांटा गया है। यही नहीं बल्कि….

मतदान कर्मी जीपीएस सिस्टम से लैस, हर दो घंटे में मिलेगी मतदान की सूचना।

ईवीएम मशीन की मॉनिटनिंग के लिए मतदान कार्मिकों के वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया।

निर्वाचन क्षेत्र को तीन जोन और 28 सेक्टरों में बांटा गया।

बागेश्वर विधानसभा सीट में कुल 1,18,225 मतदाताओ में महिला मतदाता 58076 व पुरष मतदाता 60897  एवम 2207 सर्विस मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग।

सभी पीठासीन अधिकारियों के मोबाइल में पोल दे मॉनिटरिंग सिस्टम (पीडीएमएस) अपलोड किया गया है। जिसके चलते मतदान शुरू होने के साथ ही प्रत्येक 2 घंटे में मतदान की सूचना देंगे।

 

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments