Friday, October 4, 2024
spot_img
Homeजिलाऊधमसिंह नगरढेला नदी के आसपास तेजी से बड़ रही बसीगत में कही तबाही...

ढेला नदी के आसपास तेजी से बड़ रही बसीगत में कही तबाही न मचा दे पानी, डीएम ने किया निरीक्षण

रफी खान/ काशीपुर उत्तराखंड

उत्तराखंड में बारिश ने अब अपना विकराल रूप ले लिया है चारों तरफ तबाही ही तबाही के नजारे दिखाई दे रहे हैं आसमान से बरसता खौफनाक पानी ने ना जाने अब तक कितनी जिंदगियों को खत्म कर दिया है। पहाड़ी क्षेत्र हो या मैदानी चारों तरफ दुखदाई खबरें सुनाई दे रही हैं लगातार हो रही बारिश से पहाड़ तक दहल चुके है और पर्वतीय क्षेत्रों में लोगो की जिंदगी मानो थम सी गई है।

तो वही मैदानी क्षेत्रों में भी नदी नाले उफान पर हैं नदियों के इर्द गिर्द रहने वाले लोगों पर हर समय मौत मंडरा रही है।ढेला नदी के आसपास प्रॉपर्टी डीलर मौत के सौदागर बन जिस तरह नियम कानून को ताक पर लोगो की आबादी को बड़ा रहे है अब ऐसी आबादी वालों के सरो पर प्रदेश भर में लगातार हो रही बारिश खतरा बनकर मंडरा रही है।

जनपद के काशीपुर में बहने वाली और अक्सर बरसात में अपना रुद्र रूप दिखाने वाली ढेला नदी भी भारी बारिश के चलते उफान की और जा रही है, ढेला नदी और आसपास की आबादी का जायजा लेने पहुंचे उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बारीकी से नदी और आसपास का निरीक्षण किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने मधुवन नगर इलाके में भी पहुंचकर ढेला नदी से हो रहे भू–कटाव का मौका मुआयना किया। उन्होंने भू–कटाव रोकने एवम स्थायी समाधान हेतु आपदा मद में कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान पार्षद पति अब्दुल कादिर, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार यूसुफ अली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments