Monday, October 7, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कांग्रेस ने फूंका पुतला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कांग्रेस ने फूंका पुतला

रफ़ी खान/ काशीपुर।

मणिपुर की घटना से आक्रोशित कांग्रेस ने आज प्रदेश भर में केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया इसी क्रम में काशीपुर कांग्रेस के महानगर जिला अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी और भाजपा शासित सरकारों के साथ-साथ केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मीडिया से बात करते हुए महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन और महिला कांग्रेस नेत्री एवम उत्तराखंड पीसीसी सदस्य अलका पाल ने कहा कि वैसे तो नरेंद्र मोदी कभी मन की बात तो कभी दिल की बात लोगों के सामने रखते हुए घड़ियाली आंसू बहाते हैं लेकिन मणिपुर जैसी घटना पर उनकी जवान को लकवा मार जाता है।

दोनों ही नेताओं ने कहा कि अगर मणिपुर जैसी घटना से देश की महिलाओं को सुरक्षित नहीं किया गया तो कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं। कांग्रेस के हल्ला बोल प्रदर्शन में मुख्य रूप से कांग्रेस के महानगर जिला अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन संदीप सहगल अरुण चौहान पीसीसी सदस्य अलका पाल इंदू मान शफीक अहमद अंसारी, मोहम्मद सदीक मो फिरोज नजमी अंसारी इरशाद गुड्डू मनसूर मनसूर मोहम्मद आरिफ जितेंद्र सरस्वती हनीफ गुड्डू अनीस अंसारी डॉक्टर मजीद अंजिता शर्मा रंजना गुप्ता अनिल कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments