Sunday, October 6, 2024
spot_img
Homeअंतर्राष्ट्रीयपीएम मोदी के जन्मदिन पर बच्चो ने इतना बड़ा रच दिया इतिहास

पीएम मोदी के जन्मदिन पर बच्चो ने इतना बड़ा रच दिया इतिहास

एक तरफ जहां आज पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन की धूम रही तो वही दूसरी ओर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से एक दिन पूर्व बच्चो ने इतना बड़ा इतिहास रच डाला है की उसे वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किए जाने की चर्चा ने जोर पकड़ा हुआ है,देश के प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन कल 17 सितंबर को भाजपा ने देश भर में धूम धाम से मनाए जाने की तैयारी की हुई है।

रफ़ी खान / एडिटर K आवाज।

भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई दामोदर मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेकडो नेत्रहीन बच्चों ने अपनी खास बधाई देते हुए इतिहास रच डाला है। पीएम मोदी के जन्मदिन से एक दिन पहले बच्चों ने कुछ अलग करते हुए उन्हें थोड़ा बहुत नही बल्कि सबा किलोमीटर लंबा शुभकामना पत्र लिखते हुए इतिहास बना डाला है।

आपको बता दें देश की National Association for the Blind संस्था के 400 नेत्रहीन बच्चों ने दो महीनो की कढ़ी मशक्कत से यह विशालतम लेटर तैयार किया है।

1.25 किलोमीटर इस बधाई पत्र पर बच्चों ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किये गए 9 सालो की उपलब्धियों को उकेरा है, वही इस दौरान संस्था के सभी बच्चों ने एक स्वर में पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उनके दीर्घायु की कामना करी और साथ ही उन्हें देश का सबसे शक्तिशाली नेता बताया है।

National Association for the Blind के अध्यक्ष राजेश सिंह दयाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रति नेत्रहीन बच्चों का यह प्रेम और स्नेह ही है जो उन्होनें भारत के पीएम मोदी जी को उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर खूबसूरत अंदाज में अपनी ये बधाई एवं शुभकामना देते हुए 1.25 किमी अबतक का विश्व का सबसे लंबा विशालतम बधाई पत्र समर्पित किया।

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने प्रधानमंत्री मोदी को समर्पित गीत की प्रस्तुति पेश की जो मनमोहक रही, बच्चों की प्रस्तुति ने उपस्थित सभी लोगो को मंत्रमुग्ध कर डाला जहां बदलते मौसम और बारिश भी दिव्यांग बच्चों के हौसलों को कम न कर सकी बताया जा रहा है कि यह श्रृंखला world record में भी दर्ज किया जाएगा।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments