Monday, October 7, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडभाजपा का छल कपट ज्यादा दिन नहीं चलने वाला-कांग्रेस

भाजपा का छल कपट ज्यादा दिन नहीं चलने वाला-कांग्रेस

रफ़ी खान/ काशीपुर।

उत्तराखंड। बीजेपी का छल कपट अब ज्यादा दिन का नही रहा, जनता इनके कपट को जान चुकी है और आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जमानते जब्त कर जवाब देगी। उक्त उदगार कांग्रेस के वरिष्ठ नेत्री एवम पीसीसी मेंबर अलका पाल ने एक मुलाकात के दौरान कहते हुए कहा कि मा.सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मानहानि केस में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को राहत दिए जाने के बाद देश में साफ संदेश गया गया है कि सत्ता की ताकतें गांधी परिवार के खिलाफ कितना भी प्रपंच रच ले लेकिन आखिर में असत्य पर सत्य की विजय ही होती है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने महान भारत के लिए अपने लहू की कुर्बानी दी है जिसको भुलाया नही जा सकता और आज उसी राह पर चलते हुए हमारे नेता राहुल गांधी देश को नई दिशा की और ले जाने का काम कर रहें है तो केंद्र सरकार उनके खिलाफ प्रपंच कर रही है।

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री व पीसीसी सदस्य अलका पाल ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जिस प्रकार से देश की संवैधानिक संस्थाओं को दबाव में लेकर विपक्ष के लोगों का दमन करने का प्रयास किया जा रहा है यह बेहद अफसोस जनक विषय है। देश में मणिपुर हिंसा, हरियाणा दंगा, महंगाई और बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार विपक्ष के लोगों का शोषण कर रही है जो कि लोकतंत्र के लिए अच्छा संदेश नहीं है।

ऐसे में मा.सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राहुल गांधी जी को मानहानि के केस में राहत दिए जाने पर यह स्पष्ट संदेश जाता है कि देश में आज भी संविधान की व्यवस्था लागू है। जोड़-तोड़, छल, प्रपंच बहुत दिनों तक काम नहीं कर सकता। अंततः विजय सत्य की होती है। जिसका नमूना मा. सर्वोच्च न्यायालय का राहुल गांधी के पक्ष में दिया गया निर्णय है।कांग्रेस केंद्र सरकार की तानाशाही और जनविरोधी नीतियों का विरोध करती रही है और करती रहेगी

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments