रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान
रामनगर। नगरपालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी भुवन चंद्र पाण्डेय ने गुरुवार को रामनगर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए अपने चुनाव चिन्ह ‘बंगला’ पर वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार हमेशा से सरकारी कर्मचारियों के हितों के खिलाफ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार सरकारी संस्थानों को धीरे-धीरे निजीकरण की ओर धकेल रही है, जिसका एक उदाहरण रामनगर का संयुक्त चिकित्सालय है। भुवन चंद्र पाण्डेय ने कहा कि रामनगर के समग्र विकास और रुके हुए विकास कार्यों को फिर से शुरू करने के लिए उन्हें जनता का समर्थन चाहिए। उन्होंने वादा किया कि नगर के विकास के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे।इस जनसंपर्क कार्यक्रम में पूर्व विधायक रणजीत रावत, खस्टीनंदन जोशी, बीना रावत, कांग्रेस नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा, देशबंधु रावत, एनडी पंत, लईक अहमद, राजेश नेगी, अक्षत तिवारी, धीरज सती, हरपाल लटवाल, मोहन फत्याल, मनवर रावत, संजय डंगवाल, चंदन जमनाल, गिरीश मटपाल, कैलाश त्रिपाठी, अनिल लखचोरा, मोहम्मद रहमान, सुमित तिवारी, हर्षित उप्रेती, प्रशांत पाण्डेय, अनीश आलम, सयुद्दीन, फजल खान, नजाकत अली, मोईन खान सहित कई समर्थक मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पाण्डेय के पक्ष में जमकर नारेबाजी की और जनता से अपील की कि आगामी चुनाव में वे बांग्ला चुनाव चिन्ह पर मतदान कर रामनगर के विकास में योगदान दें।