Monday, October 14, 2024
spot_img
Homeजिलाअल्मोड़ायहां हुआ जलेबी की दुकान में धमाका, कारीगर घायल

यहां हुआ जलेबी की दुकान में धमाका, कारीगर घायल

आज सायं एक जलेबी की दुकान में हुए धमाके के भरे बाजार के लोग बुरी तरह सहम गए,यही नहीं अचानक हुए धमाके के बाजार में कुछ समय के लिए अफरा तफरी सी मच गई।

दरअसल अल्मोड़ा की कारखाना बाजार में जामा मस्जिद के पास एक दुकान में सिलेंडर से धमाका हो गया। इससे लगी आग से दुकान में कार्य कर रहा एक कर्मचारी बुरी तरह झुलस गया। जिसे स्थानीय लोगों ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया है।

अल्मोड़ा के कारखाना बाजार में एक जलेबी की दुकान में एक कर्मचारी दुकान मालिक विनोद सिंह के लिए चाय बना रहा था। जैसे ही उसने चाय बनाने के लिए चूल्हा जलाया तो सिलेंडर ने आग पकड़ ली और एक जोर का घमाका हुआ। जिससे दुकान में कार्य करने वाला बसर गांव निवासी 25 वर्षीय संजय उर्फ सूरज कुमार पुत्र नारायण राम बुरी तरह आग से झुलस गया। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यह धमाका इतने जोर का था कि दूर तक लोगों ने इसकी आवाज सुनी।

जिला अस्पताल की चिकित्सक डा. मोनिका ने बताया कि आग से एक झुलसे व्यक्ति को अस्पताल में लाया गया था। मामला बताया था कि बाजार में एक दुकान पर सिलेंडर फटने से यह व्यक्ति झुलस गया है। मरीज का परीक्षण किया गया तो पाया कि आग से उसका चेहरा, हाथ, पैर आदि 40 प्रतिशत तक झुलस गए है उसे सर्जन की देखरेख में प्राथमिक उपचार दे दिया गया। वहीं उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वही पुलिस मामले की जांच की बात कर रही है।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments