रफ़ी खान / उत्तराखंड
बरसात के मौसम में स्वम् को और अपने बच्चो को बीमार होने से बचाए क्योंकि बारिश का मौसम अपने साथ-साथ जहां दिलों में तरंग उमंग और वातावरण में हरियाली लेकर आता है तो वही यह बीमारियों को भी लेकर आता है।
बरसात का मौसम बीमारियों में बहुत तेजी से इजाफा करता है इसलिए बरसात के मौसम में अपने बच्चों और खुद को बचाए रखना बेहद जरूरी होता है। वर्तमान में कई दिनों की बरसात के बाद अब बीमारियों ने दस्तक देनी शुरू कर दी है,हर एक इलाके के क्लीनिक और अस्पतालों में जहां रोगियों की तादाद में इजाफा देखा जा रहा है तो वही इस बरसात में बच्चे सर्दी जुखाम डायरिया चर्म रोग जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।
आपको चाहिए कि खुद को इससे बचने के लिए और अपने बच्चों को बचाने के लिए जरूरी है कि रिमझिम बरसती बूंदों से अपने बच्चों और खुद को भिगोने से बचाए रखें और बच्चो को बरसात के रुके हुए पानी में खेलने कूदने से दूर रखे अन्यथा बच्चो की यह अठखेलियां आपके लिए किसी मुसीबत का सबब बन सकती हैं लिहाजा बरसात के मौसम में खुद भी सुरक्षित रहें और बच्चो को भी सुरक्षित रखें।


