Monday, October 14, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडआकाशीय बिजली गिरने से 400 बकरियों की मौत

आकाशीय बिजली गिरने से 400 बकरियों की मौत

ब्रेकिंग न्यूज— आकाशीय बिजली गिरने से एक ही स्थान पर 400 बकरियों की मौत हो गई है।इतनी बड़ी तादाद में पशुओं की जनहानि की सूचना पर जिला आपदा अधिकारी सहित पशुपालन और राजस्व विभाग की टीमों ने घटनास्थल पहुंचकर मुआयना।

रफी खान / उत्तराखंड

आपको बता दें कि प्रदेश में मानसून सीजन आने के बाद यह पहली बड़ी दुर्घटना सामने आई है जहां ख़राब मोसम के कारण आकाशीय बिजली गिरने से चारे को चर रही सैकड़ों बकरियों पर ब्रजपात हो गया जिससे लगभग 400 बकरियों की मौत हो गई। यह बड़ी आपदा की खबर बागेश्वर जनपद के कपकोट तहसील के दूरस्थ ग्रामीण इलाके में बिजली गिरने से सामने आई है जहां खबर तुरंत जंगल में आग की तरह मिलने पर जिला आपदा अधिकारी अधिकारी,पशुपालन और राजस्व की टीमों ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया।

आपदा अधिकारियो ने जानकारी देते हुए कहा कि बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र के झुनी पांखुटॉप में कई चरवाहों की खराब मौसम के दौरान बकरियों पर ब्रजपात हुआ है।

सूचना पाकर पशुपालन और राजस्व विभाग की टीम झुनी के लिए रवाना हुई मौके पर पहुंचकर मुआयना किया गया मुआयने के दौरान घटनास्थल पर बज्रपात से 400 बकरियों की मौत होने की पुष्टि हुई है।

जिससे चरवाहों का भारी नुकसान हुआ है। विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया ने दूरभाष के माध्यम से राजस्व टीम और पशुपालन विभाग को नुकसान का मुआयना कर शीघ मुआवजे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments