प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास न मिलने पर आज लोगों ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए आवास दिलाए जाने की मांग की है। इस दौरान महिलाओ का आरोप था कि अपात्र लोगों को आवास बनाकर दिए जा रहे है जबकि सही हकदार दर दर की ठोकरें खा रहे हैं।
शाहनवाज नकवी/ उत्तर प्रदेश ब्यौरा
केंद्र सरकार और राज्य सरकार गरीब बेसहारा लोगों को घर देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना चल रही है इस योजना के अंतर्गत उन सभी गरीब और बेसहारा लोगों को घर मिल जाते है जिनके पास पक्के मकान नहीं है लेकिन आज ऐसे लोगों ने मुरादाबाद तहसील सदर जाकर उप जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर कहां है कि उन्होंने मकान की जरूरत के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का फार्म भरा था लेकिन महीनों और सालों बीत जाने के बाद भी किसी भी लाभार्थी को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला है।
शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि लाभार्थी द्वारा फॉर्म भरे जाने के बाद कोई भी अधिकारी उनके पास जांच करने नहीं आया बल्कि फोन पर ही जानकारी लेकर उन सभी को अपात्र घोषित कर दिया जो प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र थे ।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अधिकारियों को मौके पर भेज कर द्वारा जांच करने की मांग की है जिन लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्र घोषित किया है वह गलत है उन सभी लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना की जरूरत है।
अपात्र लाभार्थियों को लोगों को पात्र घोषित कर गरीब और बेसहारा लोगो का हक़ छीना जा रहा है लाभार्थियों के मुताबिक अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द दोबारा जांच कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।