शाहनवाज नकवी की रिपोर्ट ब्यूरो उत्तर प्रदेश
मुरादाबाद। रविवार को नवजात शिशु को बदलने के मामले में चर्चाओं में आए मुरादाबाद मेडिकल सेंटर अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग में आखिरकार इतनी कृपा क्यों कर दी कि साहब आई और औपचारिकता पूरी करके चले गए।
मालूमों की रामपुर दोराहा स्थित मुरादाबाद मेडिकल सेंटर अस्पताल पर शनिवार के दिन जमकर हंगामा हुआ था और हंगामा करने वाले मरीज के तीमारदारों का आरोप था कि उनके बच्चे को बदल दिया गया नवजात शिशु बेटा था लेकिन यहां से बेटी दी गई।
इस हंगामा की सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो भी वायरल हुई थी और लग रहा था की स्वास्थ्य कार्रवाई करेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम मुरादाबाद मेडिकल सेंटर अस्पताल पहुंची लेकिन सिर्फ खाना पूर्ति करके चली आई।
इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की गलियों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं जबकि पीड़ित पर उसका कहना है की साहब को आखिरकार इतनी मेहरबानी की जरूरत कैसे पड़ गई जबकि यहां पर बहुत कुछ गलत हो रहा है इस मामले में पीड़ित पक्ष में उच्च अधिकारियों से शिकायत करने का निर्णय लिया है दूसरी तरफ इस संबंध में जब इस संवाददाता ने मुरादाबाद मेडिकल सेंटर अस्पताल के संचालक से बात की तो उन्होंने किसी भी तरह की टिप्पणी से इनकार कर दिया।