काशीपुर में बसपा नेता, शहर के मशहूर अधिवक्ता अशरफ सिद्दीकी के घर बीते रोज ईडी की कार्यवाही घंटों तक चली जहां देर रात ईडी की टीम लगभग 14 घंटे की मशक्कत के बाद अपने गंतव्य को रवाना हो गई। वही ईडी की घंटों कार्यवाही के पश्चात बसपा नेता अशरफ सिद्दीकी तमाम पूछताछ और कार्यवाही पर पूरी तरह से आश्वस्त नजर आए उन्होंने कहां में किसी भी प्रकार के जुर्म में कभी शामिल ही नहीं रहा टीम ने जो मेरे से मुत्तालिक पूछताछ की वह जानकारी मैने दी है मुझे अपने से जुड़ी कोई भी जानकारी प्रशासन को साझा करने में कोई गुरेज नहीं, उन्होंने एक खास मुलाकात में बताया कि ईडी की टीम उनके एक लॉकर को सीज करने के अलावा मेरे पर्सनल मोबाइल फोन और घर में रखे लगभग 03 लाख रुपए अपने साथ ले गई है जो कि घर की जरूरत के हिसाब से रखे हुए थे।
रफी खान/ संपादक
आपको बता दें सूबा उत्तराखंड का चर्चित घोटाला एनएच- 74 को लेकर बीते रोज प्रातः से ईडी की छापेमार कार्यवाही देर रात तक जारी रही। घोटाले में जहां पीसीएस अधिकारी डीपी सिंह के दून स्थित आवास पर ईडी की टीम ने छापेमारी की तो वही दूसरी और काशीपुर में ईडी की टीम ने बसपा नेता एवं एडवोकेट अशरफ सिद्दीकी के अल्ली खा स्थित निवास पर छापेमार कार्यवाही को अंजाम दिया। जहां घंटों चली कार्यवाही के पश्चात देर रात ईडी टीम बसपा नेता के घर से निकल अपने गंतव्य को रवाना हो गई है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इस दौरान ईडी की टीम को बसपा नेता अशरफ के निवास से कुछ खास सुबूत हाथ नहीं लग सके परन्तु किया कुछ निकल कर सामने आया है यह ईडी की प्रेस रिजीज जारी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। देखें वीडियो….
आपको बता दें देहरादून में एनएच 74 के आरोपी पीसीएस अधिकारी डीपी सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी की कार्रवाई के साथ ही जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में बहुजन समाज पार्टी से विधायक प्रत्याशी रहे एडवोकेट अशरफ सिद्दीकी के आवास पर भी छापेमारी कार्यवाही की गई जहां ईडी ने देर रात तक NH 74 से संबंधित पूछताछ करते हुए घर के लेपटॉप,मोबाइल उपकरणों सहित फाइलों को खंगालने की कार्यवाही करने के बाद अपने गंतव्य को रवाना हो गई।
गौरतलब रहे कि साल 2017 में एनएच- 74 में करोड़ों रुपए के घोटाले का मामला सामने आया था जिसमें किसानों को मुआवजा के नाम पर संलिप्त अधिकारियों,कर्मचारियों समेत किसानों और अन्य शामिल लोगों ने करोड़ो की हेराफेरी कर एक बड़े घोटाले को अंजाम दिया था जिसका खुलासा होने पर कई लोग जेल तक पहुंचे थे। जिस की जांच कर रही टीम की रिपोर्ट पर ईडी ने प्रदेश के इन स्थानों पर छापेमार कार्यवाही को अंजाम दिया।