रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान
रामनगर। बेलगढ़ से क्यारी को जोड़ने वाले मुख्य आरसीसी मार्ग की हालत इन दिनों बदहाल होती जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क की जर्जर स्थिति और अचानक हुए दरारों को लेकर चिंता जाहिर की है। बताया गया है कि इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं, जिनसे आए दिन राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार विभागीय अधिकारियों को मौखिक रूप से इस विषय से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक मौके पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पाई है। बीते दिनों सड़क पर अचानक दरारें पड़ने की घटना सामने आई, जिसमें एक ग्रामीण के हाथ में चोट तक आ गई। सड़क की स्थिति को देखते हुए स्थानीय निवासी समाज सेवी पूर्व उपप्रधान विनोद बुधानी द्वारा विभाग को एक लिखित पत्र सौंपा गया है, जिसमें सड़क की तत्काल मरम्मत और टूटने के कारण की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। पत्र में यह भी अपील की गई है कि मरम्मत कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, क्योंकि इस मार्ग से रोजाना दर्जनों ग्रामीणों व बाहर से आए पर्यटकों की आवाजाही होती है। ग्रामीणों का कहना है कि बेलगढ़–क्यारी मार्ग न केवल एक जरूरी संपर्क मार्ग है, बल्कि यह स्थानीय स्कूली बच्चों, किसानों और दैनिक मजदूरों की जीवन रेखा जैसा है। ऐसे में इसकी उपेक्षा सीधे तौर पर आम जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ है। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि विभागीय स्तर पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई और भविष्य में कोई बड़ा हादसा होता है, तो उसकी ज़िम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। साथ ही मांग की गई है कि जांच के निष्कर्ष और की गई कार्यवाही की जानकारी लिखित रूप में दी जाए ।फिलहाल ग्रामीणों को उम्मीद है कि विभाग इस गंभीर विषय पर शीघ्र संज्ञान लेकर आवश्यक कदम उठाएगा, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की जनहानि न हो।