Tuesday, July 1, 2025
spot_img
Homeउत्तराखंडक्राइम: कांग्रेस नेता के दो हमलावर गिरफ्तार,एक फरार

क्राइम: कांग्रेस नेता के दो हमलावर गिरफ्तार,एक फरार

काशीपुर में कांग्रेसी नेता रवि पपनै पर हमला करने के दो आरोपियों को आईटीआई थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना में शामिल तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक घटना को रंजिशन अंजाम दिया गया था।

रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान

गौरतलब रहे काशीपुर के थाना आईटीआई क्षेत्र स्थित सैनिक कालोनी निवासी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव एवं कुमाऊं संयोजक आईटी सैल रवि पपनै ने पर 16 जून की रात करीब 11 बजे उनके घर के पास उस समय जब वह एक स्लैब पर बैठ कर अपने फोन में वीडियो देख रहे थे तभी अचानक कुछ लोगों ने पीछे से नकाब पहनकर आते हुए हमला कर दिया था

इस मामले में पुलिस द्वारा मुकद्दमा दर्ज करने के बाद काशीपुर अधीक्षक अभय सिंह ने दो टीमों का गठन कर एक टीम को घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखने तथा दूसरी टीम को घटना में सम्मलित अज्ञात लोगों की शिनाख्त हेतु मैनुयल रूप से लगाया गया।

गठित टीम ने सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन व सुरागरसी के बाद निष्कर्ष निकाला कि काशीपुर के अयान शेख पुत्र जावेद निवासी जसपुर खुर्द, सौरभ दिवाकर पुत्र सुरेश दिवाकर निवासी दुर्गा कॉलोनी और हर्षित राणा निवासी गढ़वाल सभा ने कांग्रेस नेता पर हमले की घटना को अंजाम दिया जिसके पश्चात आज पुलिस टीम ने अपने मुखबिर की सूचना पर चैती मैदान से घटना में सम्मिलित अयान शेख, सौरभ दिवाकर को गिरफ्तार कर लिया। अयान शेख द्वारा पूछताछ में बताया गया कि कुछ माह पूर्व एक लडके के साथ मेरा विवाद हो गया था, जिसमे उक्त रवि पपनै ने उस लडके का पक्ष लिया था। इस बात को लेकर मेरी उससे रंजिश थी। मैं उसे कई दिनों से तलाश कर रहा था। 16 जून को मैं अपने साथी सौरभ दिवाकर व हर्षित राणा के साथ मोटर साईकिल से कृष्णा अस्पताल की तरफ जा रहा था कि तभी रवि पपनै कृष्णा हॉस्पिटल के पास अकेला मिला तो मैंने व सौरभ दिवाकर ने अपनी पहचान छिपाने के लिए मुंह पर कपड़ा बांध कर उसके साथ मारपीट कर दी। हमारा तीसरा साथी हर्षित राणा घटना के समय मोटरसाइकिल पर ही बैठा था। उक्त घटना की वीडियो किसने बनाई इसकी हमें कोई भी जानकारी नहीं है।

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने के साथ ही घटना में शामिल तीसरे आरोपी हर्षित राणा की तलाश कर रही है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments