Saturday, August 30, 2025
spot_img
HomeUncategorisedघर - मायके में बोझ नहीं है बेटी,जानिए किसने कहां यह

घर – मायके में बोझ नहीं है बेटी,जानिए किसने कहां यह

गिरते सामाजिक स्तर पर बहु और बेटियों के लिए अपनी गहरी चिंता व्यक्त करते हुए महिलाओं और बच्चों के सामाजिक उत्थान पर विशेष काम कर रही डी-बाली ग्रुप की डायरेक्टर उर्वशी दत्त बाली ने कहां कि बेटी बोझ नहीं, समाज और परिवार की शान है।

रफ़ी खान/ संपादक 

डी-बाली ग्रुप की डायरेक्टर श्रीमती उर्वशी दत्त बाली हमेशा समाज सेवा में तत्पर रहती है और साथ ही समाज में गिरते मानवीय मूल्यों के प्रति भी हमेशा गंभीर रहती है। वें समाज में टूटते रिश्तों के प्रति भी चिंतन करती है और घर-परिवार टूटने से बचे ऐसे ज्वलंत मुद्दों पर समस्या के दोनों पहलुओं पर अपने विचार भी रखती है। वह कहती है कि शादी हर लड़की के जीवन का सबसे बड़ा मोड़ होती है। वह अपने मायके का आंगन छोड़कर एक नए घर, नए रिश्तों और नए माहौल में कदम रखती है। उम्मीद होती है कि उसे प्यार, सम्मान और सहारा मिलेगा। लेकिन सच्चाई यह है कि शादी के बाद कई लड़कियाँ डिप्रेशन में चली जाती हैं। कुछ अपनी सेहत खो बैठती हैं, तो कुछ हर वक्त सफाई देने और ताने सहते सहते थक जाती हैं।

असल दर्द यह है कि ससुराल वाले बेटी को अपनाने और संभालने के बजाय अक्सर उसे बोझ या नौकरानी समझ बैठते हैं। ताने, अपमान और मानसिक दबाव का बोझ उस पर इतना भारी पड़ता है कि वह अपनी मुस्कान, आत्मविश्वास और कभी–कभी तो जीने की इच्छा तक खो देती है।सवाल यह है कि अगर किसी परिवार में बेटी को इज़्ज़त और प्यार से रखने की औकात ही नहीं, तो उन्हें शादी करके किसी की ज़िंदगी बर्बाद करने का हक़ किसने दिया?
मां–बाप ने उस बेटी को सालों तक अपनी जान लगाकर पाला है। उसकी हर छोटी–बड़ी ख्वाहिश पूरी की है। उसके हर दर्द में साथ दिया है। उनके लिए वो बेटी सिर्फ़ जिम्मेदारी नहीं, बल्कि गौरव और शान है।

जो लड़की आपको बोझ लगती है, वही अपने पिता का अभिमान है। अगर आपको उसे संभालने की ताक़त नहीं, तो कृपया उसे तानों और तिरस्कार में मत डुबोइए। लौटा दीजिए। क्योंकि जब अपनी बेटी किसी ने 24 25 साल तक पाली है, तो आगे भी पाल ही लेंगे,,, लेकिन किसी के अपमान और अत्याचार में डूबते हुए अपनी बेटी को देखना किसी भी पिता के लिए सबसे बड़ा दर्द है। श्रीमती उर्वशी बाली दूसरे पहलू पर भी चर्चा करती है और कहती है कि बेटियों को भी अपनी जिम्मेदारी के प्रति गंभीर होना चाहिए। उन्हें भीसच को संतुलन के साथ देखना चाहिए। जिस तरह ससुराल वालों की ज़िम्मेदारी है कि बहू को सम्मान और अपनापन दें, उसी तरह बेटियों का भी कर्तव्य है कि वे अपने संस्कार और व्यवहार को याद रखें।बहुत सी लड़कियाँ अच्छे संस्कारों और सकारात्मक सोच के साथ नए घर में जाती हैं और वहां एक प्यारी गृहस्थी बसाती हैं। लेकिन कुछ लड़कियाँ शिक्षा या आर्थिक स्वतंत्रता के कारण अहंकार से भर जाती हैं। वे यह जताने लगती हैं कि “घर तो मैं चला रही हूँ, क्योंकि मैं पैसा कमाती हूँ।” यह मानसिकता भी रिश्तों में खटास भर देती है।

बेटी जब बहू बनकर जाती है, तो उसे यह नहीं भूलना चाहिए कि उसका उद्देश्य एक घर बसाना है, न कि अपने अहंकार या स्वतंत्रता का प्रदर्शन करना।एक सच्ची बहू वही है जो अपने संस्कारों और समझदारी से घर को जोड़ती है, न कि तोड़ती है।इसलिए समाज को दोनों पहलुओं पर ध्यान देना होगा।
परिवार को चाहिए कि वे बेटी को सम्मान और प्यार दें, क्योंकि वह बोझ नहीं बल्कि शान है।
और बेटियों को भी याद रखना चाहिए कि शिक्षा, पैसा और आधुनिक सोच रिश्तों से ऊपर नहीं होते। असली ताक़त गृहस्थी बनाने में है, न कि उसे बिगाड़ने में।
जब दोनों पक्ष अपनी ज़िम्मेदारियाँ समझेंगे, तभी शादी सचमुच दो परिवारों का मिलन कहलाएगी और मायका व ससुराल दोनों खुशहाल होने से समाज में एक खुशनुमा संदेश जाएगा।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments