Thursday, May 15, 2025
spot_img
Homeउत्तराखंडगरीबों का अपना घर देखने का सपना होगा पूरा? मेयर दीपक बाली...

गरीबों का अपना घर देखने का सपना होगा पूरा? मेयर दीपक बाली की इस पहल से जागी उम्मीद

आपको बता दें काशीपुर समेत संपूर्ण उद्यम सिंह नगर में प्राधिकरण विभाग की प्लॉटिंग काटने को लेकर नियमावली और सख्ती के आगे अधिकतर कॉलोनाइजरों में हड़कंप देखा जा रहा था जिसके बाद अधिकतर स्थानों पर नई कॉलोनियां को काटने से कॉलोनाइजर गुरेज करते देखे जा रहे थे। जिसके चलते गरीब और असहाय लोग जो सस्ती जमीन पर सस्ता प्लॉट खरीद अपना घर देखने का सपना संजोए थे उसपर ग्रहण सा लगा हुआ था लेकिन आज नगर निगम काशीपुर महापौर दीपक बाली द्वारा एक नई पहल को अमलीजामा पहनाने के लिए निगम सभागार में बैठक आयोजित करी जिसकी जहां चारों और जमकर प्रशंसा हो रही है तो वही गरीब के सपने फिर से जागते नजर आ रहे हैं। किया है पूरा मामला जानिए इस पूरी रपट में…

रफी खान / संपादक

काशीपुर। मेयर दीपक बाली के प्रयासों के चलते आज यहां नगर निगम सभागार में भू व्यवसाइयों और विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच एक खुली बैठक हुई जिसमें मंच पर समस्या सुनने वाले अधिकारी थे तो सामने अपनी समस्याओं को रखने वाले व्यवसायी, पार्षद एवं आमजन मौजूद रहे। विकास प्राधिकरण और भू व्यवसायों के बीच समस्या समाधान को लेकर यह बैठक अपने आप में प्रदेश में पहली बैठक रही जिसमें वैध/अवैध कालोनियों, प्लॉटों आदि की समस्याएं रखी गई।

अधिकारियों ने कई भ्रम दूर करते हुए प्रोपर्टी डीलरों को नियम कायदेे बताए तो वहीं मेयर दीपक बाली ने प्रोपर्टी डीलरों और जनता की समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा और कड़े नियमों में शिथिलता लाने के लिए जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता करने की भीबात कही। उन्होंने कहा कि बन रही महा योजना पर आपत्तियों का एक मौका शीघ्र ही मिलेगा। बेहतर होगा कि हम कानून के दायरे में रहकर काम करें क्योंकि दिक्कतें वही होती है जहां नियम कायदों को अनदेखा कर काम किया जाता है। श्री बाली ने विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से अनुरोध किया कि महायोजना से पहले की पुरानी कॉलोनियों को माफ कर दिया जाए और आगे से भू व्यवसाईयों से अनियोजित विकास नहीं करने का शपथ पत्र पर ले लिया जाए। श्री बाली ने कहा कि मास्टर प्लान में जो भी रोड मिले विकास प्राधिकरण को चाहिए कि उसे 30 फुट चौडी कर दे। महापौर बाली ने बैठक मेंआए सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहां की आरोप लगाना बहुत आसान होता है लेकिन समाधान करना बहुत कठिन लिहाजा व्यवसाईयों को को भी प्राधिकरण का सहयोग करना चाहिए।

बैठक के दौरान प्रोपर्टी डीलर अनिल डाबर शक्ति अग्रवाल, प्रधान आनंद कुमार,पार्षद रशीद फारुकी केवल कृष्ण छाबड़ा सहित अनेक व्यवसाययों ने ने पूर्व में बनी अवैध कालोनियों को वैध करने, शहर के अंदर के मकान जिनके दस्तावेज के तौर पर केवल हाउस टैक्स की रसीद है की रजिस्ट्री करने की इजाजत देने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति ने अपनी 10 एकड़ जमीन में से एक एकड़ जमीन रिहाइश आदि के लिए बेच दी तो उसकी बाकी बची 9 एकड़ जमीन को बेचने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इसकी इजाजत दी जाये। पार्षद राशिद फारूकी ने कहा कि मेयर महोदय प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से बात करके योगी जी की तरह 1000 फीट तक के प्लाटों के मानचित्र फ्री कराने की कृपा करें क्योंकि यह काम आप ही करा सकते हैं।

विकास प्राधिकरण के वीसी जयकिशन ने बताया कि काशीपुर के अंदर महापुरुषों के नाम पर चौराहों और गेट बनाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। बाजपुर रोड पर आरओबी के नीचे पार्किंग बनाई जायेगी। उन्होंने अनुरोध किया कि नियोजित विकास के लिए बेहतर सुझाव दें और महापौर की तरह बेहतर प्रस्ताव बना कर दें।

वहीं, ढेला किनारे बने मकानों को वैध करने की मांग पर विकास प्राधिकरण के सचिव व एडीएम पंकज उपाध्याय ने बताया कि ढेला नदी के किनारे बने मकान पहले भी अवैध थेऔर, आगे भी अवैध ही रहेंगे और जल्द ही ढेला नदी को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा क्योंकि किसी प्रकार की जन हानि या धन हानि होने के लिए प्राधिकरण ही जिम्मेदार है।

उपाध्याय ने कहा कि आप अपनी समस्याओं को हमें लिखित में अवगत करायें, जो हमारे स्तर की होंगी उन्हें हम अपने स्तर से हल करेंगे, जो हमारे स्तर की नहीं होंगी उनके निराकरण के लिए उन्हें शासन को भेजा जायेगा।

इस दौरान मेयर दीपक बाली, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, अनिल डाबर मनीष श्रीवास्तव शक्ति अग्रवाल, केवल कृष्ण छाबडा मुहम्मद अशरफ , आनंद कुमार प्रधान, उस्मान खान, मुशीर एडवोकेट,डॉ. एमए राहुल, मोहम्मद आरिफ लवीश अरोरा, पार्षद राशिद फारुखी, वैशाली गुप्ता, पुष्कर बिष्ट, सुरेश सैनी, विजय कुमार बोबी मोहम्मद सादिक, आरिफ सिद्दीकी , शाहनवाज उर्फ मोनू, शशांक गोले अनीता कंबोज सीमा सागर सतीश शर्मा पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष कैलाश प्रजापति एडवोकेट पुष्कर बिष्ट आदि मौजूद थे। सभी व्यवसाइयों व पार्षदों ने इस बैठक का आयोजन कराने पर महापौर दीपक बाली का आभार व्यक्त किया।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments