रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान
उत्तराखंड। नैनीताल पुलिस की संवेदनशील और सतर्क भूमिका एक बार फिर लोगों के सामने आई, जब नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र में C.P.U. टीम के दो कर्मियों ने समय पर मानवीय सहायता प्रदान कर एक गर्भवती महिला की जान बचाई। तत्परता और संवेदनशीलता का परिचय देने वाले उप निरीक्षक विक्रम सिंह और कांस्टेबल रोहित सिंह को नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मामला हाल ही का है, जब भीमताल क्षेत्र में एक गर्भवती महिला को अचानक चिकित्सकीय आपात स्थिति का सामना करना पड़ा। मौके पर उपस्थित CPU जवानों ने न केवल तत्परता दिखाई, बल्कि महिला को अस्पताल तक सुरक्षित पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई। इस मानवीय प्रयास से दो जीवन सुरक्षित किए जा सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा ने दोनों पुलिसकर्मियों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि
“इस प्रकार की संवेदनशीलता और तत्परता ही पुलिस की वास्तविक पहचान है।”
यह घटना यह भी दर्शाती है कि उत्तराखंड पुलिस केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं, बल्कि आवश्यकता पड़ने पर आम जन के जीवन की रक्षा करने में भी सदैव अग्रसर है।
उम्मीद की जा सकती है कि ऐसे सराहनीय कार्य अन्य सुरक्षाकर्मियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेंगे।