Uttar Pradesh के बस्ती क्षेत्र में एक 15 साल की छात्रा का शव मिलने से हड़कंप मच गया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को बाहर निकाल आस पास के इलाके को छाना तो वही पुलिस को छात्रा का स्कूल बैग और साइकल पड़ी हुई भी मिली है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
आपको बता दें कि यूपी में बस्ती के सदर कोतवाली इलाके में आज एक अनुसूचित जाति की छात्रा का शव स्थानीय ग्रामीणों को तलाब में तैरता दिखाई पड़ा जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जहां पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से छात्रा का शव तालाब से बाहर निकाला तो मृतका छात्रा की शिनाख्त मुंडेरवा थाना के छीतही नरसिंहपुर गांव के निवासी के तौर पर हुई है ।
बताया जा रहा है कि मृतका बीते रोज स्कूल के लिए घर से निकली थी जिसके बाद वह घर नहीं लौटी परिजनों ने उसे काफी तलाश करने के बाद थक हार कर इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद तालाब में मिले शव के तौर पर गुमशुदा छाता बरामद हुई है।
फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी और forensic team ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती के एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने मीडिया को बताया कि गुजिश्ता दिन शनिवार की शाम परिजनों ने थाने पर सूचना दी थी कि उनकी लड़की जो कोतवाली थाना क्षेत्र के स्कूल में पढ़ती है लापता है जिसपर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू की तत्पश्चात आज सूचना मिली की Daulatpur गांव के पास तालाब में किसी लड़की का शव मिला है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद और मौत के कारणों को जानने के बाद आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।