रिपोर्टर: मोहम्मद कैफ खान
रामनगर। जाम की आग में झुलसता रामनगर, अपराधियों के बुलंद हौसले और विकास प्राधिकरण की तानाशाही के खिलाफ बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ग़ुस्सा फूट पड़ा। पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाज़ी की और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
पूर्व विधायक रावत ने कहा कि रामनगर आज “अव्यवस्था की राजधानी” बन गया है। पर्यटक सीजन में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि ढिकुली या मोहान जाना किसी सज़ा से कम नहीं। रविवार को पिथौरागढ़ तक का ट्रैफिक रामनगर के रास्ते मोड़ दिया गया, जिससे लोग 10 घंटे तक जाम में फंसे रहे। रात 12 बजे तक सड़कों पर गाड़ियों की कतारें लगी रहीं, लेकिन ट्रैफिक संभालने वाला कोई नहीं था।
उन्होंने कहा, “अपराधियों को पुलिस का कोई डर नहीं रहा। कुछ दिन पहले दिनदहाड़े शहर में एक युवक को गोली मारी गई, लेकिन पुलिस अब भी मूकदर्शक बनी हुई है। नैनीताल पुलिस खनन और ट्रैफिक से अवैध वसूली में व्यस्त है, जबकि जनता की सुरक्षा भगवान भरोसे छोड़ दी गई है।”
विकास प्राधिकरण पर हमला बोलते हुए रावत ने कहा, “ये संस्था अब विकास नहीं, विनाश की दिशा में काम कर रही है। जिन इलाकों पर इनका अधिकार नहीं, वहां भी अंधाधुंध नोटिस भेजे जा रहे हैं — जिनमें न नाम है, न हकबंदी। मकान गिराने की धमकी देकर लोगों में खौफ फैलाया जा रहा है। जीवन भर की कमाई को मलबे में बदलने की साजिश चल रही है।”
उन्होंने कहा कि सरकार न स्वास्थ्य सुविधा दे पा रही है, न सुरक्षा। उल्टा आम जनता पर झूठे मुकदमे लादने का खेल खेला जा रहा है। “हम सरकार को नींद से जगाने आए हैं। अगर अब भी शासन नहीं चेता, तो कांग्रेस जनहित की लड़ाई को और तेज़ करेगी,” रावत ने चेतावनी दी।
ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेस नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश (मालधन), महिला नगर अध्यक्ष ललिता उपाध्याय, महिला ब्लॉक अध्यक्ष ऊषा जोशी, महिला ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पा देवी (मालधन), अनिल अग्रवाल (खुलासा), रामनगर ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी तारा सिंह नेगी, भुवन पाण्डेय, मोहम्मद यूसुफ, गिरधारी लाल, शंकर लाल, भुवन चंद्र, महेन्द्र आर्या, सभासद नवीन सुनेजा, हरदीप सिंह, राजेन्द्र छिमवाल, जावेद खान, कैलाश त्रिपाठी, अनीश आलम, लईक अहमद, सुरेंद्र कुमार, रईस अहमद, सनब्बर अली, नजाकत अली, धीरज सती, प्रेम जैन, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, गोपाल रावत, भास्कर चम्याल, मोहम्मद गाजी, सोएब अली, अनीश खान, देवेंद्र चंदौला, नवीन तिवारी, आफाक हुसैन, भोपाल राम, ख़ुर्शीद आलम, अक्षत तिवारी, सुमित तिवारी, धीरज उपाध्याय, वीरेंद्र तिवारी समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।