रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान
रामनगर। पत्रकारों के सबसे मजबूत संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया (एनयूजे-आई) की उत्तराखंड इकाई के अंतर्गत रामनगर नगर कार्यकारिणी का भव्य गठन किया गया। संगठन के विस्तार और पत्रकार हितों की मज़बूती के उद्देश्य से की गई इस नियुक्ति में शहर के कई वरिष्ठ और सक्रिय पत्रकारों को अहम जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। प्रदेश स्तर से मिली सहमति और निर्देशों के तहत नगराध्यक्ष डॉ. जफर सैफी द्वारा नगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार हरीश भट्ट को संरक्षक, चन्द्रसैन कश्यप को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और नाजिम सलमान को कनिष्ठ उपाध्यक्ष नामित किया गया। वहीं महासचिव चन्द्रशेखर जोशी, सचिव जुगेश अरोड़ा बंटी और नितेश जोशी, कोषाध्यक्ष पद पर कैफ खान, ऑडिटर रागिब खान, संगठन मंत्री विक्की कश्यप, और प्रचार मंत्री फरीद कुरैशी को जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा अनिल पाठक, रोहित भट्ट को कार्यकारिणी सदस्य, जबकि राजीव अग्रवाल मोनू, गिरीश चंद्र पांडे और नावेद सैफी को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया। गौरतलब है कि हरीश भट्ट पूर्व में कुमायूँ मंडल सचिव, गिरीश पांडे नैनीताल जिला कनिष्ठ उपाध्यक्ष, राजीव अग्रवाल मोनू और नावेद सैफी नैनीताल जिला सचिव के रूप में पहले ही संगठन की ज़िम्मेदारियाँ निभा रहे हैं। नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई देने वालों में एनयूजे-आई उत्तराखंड के मुख्य संरक्षक संजय तलवार, प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडे, प्रदेश महासचिव डॉ. नवीन जोशी, राष्ट्रीय सचिव कैलाश जोशी, कुमायूँ मंडल प्रभारी दिनेश जोशी, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश रंजन तिवारी, तथा नैनीताल जिलाध्यक्ष अफजल फौजी और जिला महासचिव राजू पांडे सहित संगठन के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य शामिल रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने उम्मीद जताई कि रामनगर की नई कार्यकारिणी संगठन को न सिर्फ मज़बूती प्रदान करेगी बल्कि पत्रकारों की आवाज़ को प्रभावशाली मंच भी देगी।