Sunday, October 6, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडपीसीसी सदस्या ने बीजेपी पर बोला राजनीतिक हमला "मोदी राज में देश...

पीसीसी सदस्या ने बीजेपी पर बोला राजनीतिक हमला “मोदी राज में देश को लूटने का किया जा रहा है काम’

बागेश्वर : कांग्रेस नेत्री व पीसीसी सदस्य अलका पाल ने बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी बसंत कुमार को भारी मतों से विजय दिलाने के लिए बागेश्वर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धुंआधार प्रचार किया इस दौरान उन्होंने घर घर पहुंच लोगो के सामने कांग्रेस की नीतियों को रखते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को वोट करने की अपील करी।

बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंची पीसीसी सदस्य व उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा उत्तराखंड बागेश्वर उपचुनाव में धनबल और सत्ता का दुरुपयोग कर चुनाव को प्रभावित करना चाहती है, जबकि कांग्रेस एक जुटता के साथ बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा की जनविरोधी नीतियों की पोल खोल रही है।

उन्होंने कहा कि विगत लंबे समय से भाजपा ने बागेश्वर विधानसभा में केवल क्षेत्रीय जनता को ऊपेक्षा के सिवा कुछ नहीं दिया। विकास के नाम पर जीरो और आश्वासनों का पुरिंदा देकर बागेश्वर की जनता को ठगने का काम किया। इस उपचुनाव में भी भाजपा भावनात्मक कार्ड खेलकर बागेश्वर के लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है, जबकि बागेश्वर की जनता इस बार उपचुनाव में परिवर्तन का मन बना चुकी है। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी बसंत कुमार एड. को मिल रहा जन समर्थन इस बात का सबूत है कि इस बार बागेश्वर में कांग्रेस भारी मतों से जीत हासिल करेगी। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने कहा कि देश भर में जजता का खून चूसकर लोगो को कमजोर किया जा रहा है और लूटा जा रहा है और यह सब मोदी राज में हो रहा है।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments