Thursday, October 10, 2024
spot_img
Homeक्राइमजोधपुर: ब्लू सिटी में कोरियन ब्लॉगर के साथ अश्लील हरकत युवक ने...

जोधपुर: ब्लू सिटी में कोरियन ब्लॉगर के साथ अश्लील हरकत युवक ने कैमरे के सामने उतार दी पैंट

Rajasthan News, 17 April 2023: जोधपुर. पूरी दुनिया में ब्लू सिटी के नाम से मशहूर जोधपुर में एक कोरियन ब्लॉगर के साथ एक युवक ने शर्मनाक हरकत किया. जोधपुर आई कोरियन ब्लॉगर जब पचेटिया हिल से वापस आ रही थी तभी उसके साथ एक युवक ने अश्लील हरकत की. दरअसल, ब्लॉगर अपने मोबाइल पर ब्लू सिटी को लेकर कोरियन भाषा में रिकॉर्डिंग कर रही थी. उस समय वहां बैठा युवक भी कैमरे में आ रहा था. अचानक उसने अपनी पेंट उतार दी. यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया. इस शर्मनाक घटना से ब्लॉगर भी हतप्रभ रह गई. इस दौरान कोरियन ब्लॉगर वहां से निकली तो आरोपी युवक पीछे आने लगा. सोमवार को ये घटना सामने आने के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक विमंदित है.

सदर थाना प्रभारी दिनेश लखावत ने बताया कि कोरिया की ब्लॉगर यूनी बुधवार को पचेटिया हिल के आसपास का क्षेत्र देखते हुए एक मंदिर तक पहुंची. मंदिर की सीढ़ियां उतरते समय एक युवक उसके पीछे लग गया, पहले वह पीछे चलता रहा युवती घबरा गई. वह थोड़ा रूकी युवक उससे आगे निकल कर सीढ़ियों पर खड़ा हो गया. जैसे ही युवती उसके पास से गुजरने लगी, उसने अश्लील हरकत कर दी. युवती आगे बढ़ गई आरोपी युवक मुस्कराता हुआ उसके पीछे चलने लगा.

इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने सदर थाना अधिकारी दिनेश लखावत को निर्देश दिए, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया. उन्होंने बताया कि युवक की पहचान भीतरी शहर के गांधियों की गली के रहने वाले दीपक जालानी के रूप में हुई है. पुलिस जानकारी के अनुसार दीपक मानसिक विमंदित बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी को दस्तयाब कर लिया है.

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments