Monday, June 30, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशलोकसभा अध्यक्ष पहुंचे मुरादाबाद, लोहिया परिवार ने किया स्वागत

लोकसभा अध्यक्ष पहुंचे मुरादाबाद, लोहिया परिवार ने किया स्वागत

शाहनवाज नक़वी उत्तर प्रदेश ब्यौरा।

डिजाइनको प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा एक्सपोर्टर्स मीट 2025 का आयोजन लाकड़ी फाजलपुर इंडस्ट्रियल स्टेट दिल्ली रोड मुरादाबाद में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि ओम बिरला जी (लोकसभाध्यक्ष ) रहे। मुख्य अतिथि के आगमन पर लोहिया परिवार के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया, इसके पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
दीप प्रज्वलित ओम बिरला जी (लोकसभाध्यक्ष ) एवं केंद्रीय वाणिज्य मंत्री जतिन प्रसाद, भूपेंद्र सिंह चौधरी (प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी) रितेश गुप्ता नगर विधायक ,विनोद अग्रवाल महापौर मुरादाबाद, ठाकुर रामवीर सिंह विधायक कुंदरकी, जय पाल सिंह व्यस्त एम एल सी, प्रशांत सिंहल महापौर अलीगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर शेफाली सिंह वीर सिंह राज्य सभा सांसद नवेदुर्र रहमान, नीरज खन्ना, सतपाल सिंह सैनी, आकाश पाल गिरीश भांडुला ने किया ।

मंचासीन मुख्य अतिथि एवं समस्त जनप्रतिनिधि एवं सम्मानित निर्यातकों का स्वागत विनीत लोहिया विभोर लोहिया विपिन लोहिया विनय लोहिया पीयूष लोहिया विपुल लोहिया अनुभव लोहिया आकर्ष लोहिया आयुष लोहिया अनमोल लोहिया के द्वारा पुष्प माला और शॉल पहना कर किया गया

Oplus_0

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री जतिन प्रसाद ने कहा गया कि अपना लक्ष्य आसमान तक रखिए मदर पर जमीन पर रखना कभी अहंकार ना पाए 140 करोड लोगों की पहले जनसंख्या है मोदी जी के नेतृत्व में 140 करोड लोग सिर्फ लोग नहीं यह एस्पिरेशनल इंडिया यह एक नई बाइंग पावर वेडिंग कैपेसिटी लोग भारत के किसी देश का डंप प्रोडक्ट नहीं चाहते हैं क्वालिटी प्रोडक्ट चाहते हैं अच्छा लाइफस्टाइल जाते हैं कि हमारे पास 140 करोड़ की मार्केट है तो हमें ना बताइए कि क्या करना है हमारी इतनी बड़ी शक्ति है

कार्यक्रम में भूपेंद्र सिंह चौधरी प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी के द्वारा कहा गया कि ऐतिहासिक अवसर है कि लोकसभा के मान्य अध्यक्ष जी आप हम सब लोगों के बीच में है आपसे बातचीत करने के लिए यहां आए सब लोग जानते हैं कि मुरादाबाद के विकास में हमारे निर्यातकों की बहुत बड़ी भूमिका और जैसा मुरादाबाद के साथ-साथ देश के लिए समाज के लिए और अन्य धार्मिक सामाजिक क्षेत्र के लिए जो काम हम लोगों ने किया वो निश्चित रूप से आप सब लोगों के लिए भी लोहिया परिवार ने वह सब हमारे लिए प्रेरणा देने वाले भी है

ऐसा भारत बनाना है जो दुनिया का नेतृत्व कर सके एक बेहतर ऐसा भारत बनाना है और उसे बदलते हुए भारत की तस्वीर पिछले 10 11 वर्षों में मान्य प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम सब लोगों ने देखी थी उत्तर प्रदेश की भी छवि आप सबके प्रयास से माननीय योगी जी को आपने सरकार बनाने का अवसर 8 वर्ष पूर्व दिया है तो मान्य मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में भी एक बीमारू राज्य जो यह माना जाता था कि देश के विकास में उत्तर प्रदेश अवरोध है आज बदलता हुआ उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बाद सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला उत्तर प्रदेश आज सबके सामने है

नीरज खन्ना ई पी सी एच के अध्यक्ष के द्वारा कहा गया कि छोटे आर्ट डिजाइंस लोग हैं उनका रोजगार देता है आप क्योंकि आज जहां मौजूद है आपके माध्यम से सरकार पहुंचने में मुझे लगता है कि बहुत हम लोगों को देने के लिए आपसे निवेदन करना चाहूंगा की मुरादाबाद को सरकार मुर्दाबाद को नॉमिनेट करें क्योंकि यहां से सबसे अधिक एक्सपोर्ट पूरे हिंदुस्तान से मुरादाबाद में होता है और मुरादाबाद एक ऐसा फल है जहां से निर्यात केसाथ-सा जो कलर क्रिएट करते हैं जैसे पेरिस में अगर आप पेरिस की बात करें तो पेरिस में डिजाइन का कलचर निकलता है कपड़ों के लिए ऐसी मेटल का कलचरऔर डिजाइन निकलता है मुरादाबाद से

इस दौरान ओम बिरला जी ने अपने संबोधन में कहा कि मुरादाबाद की यह ऐतिहासिक धरती जिसका बहुत पुरानी संस्कृति विरासत है यहां की आदित्य अद्भुत शिल्पकार कलाकारी कारीगरी जो मैंने देखा आज आत्मनिर्भर भारत का समर्थ आज मुरादाबाद में नजर आया दुनिया के अंदर हमारी हस्तशिल्प कला हमारी कारीगरी और पीतल की नगरी जरूर कहलाती है लेकिन इस नगरी में एक ऐसा एक सिस्टम बनाया है हजारों आर्टिजन डिजाइन उनकी अद्भुत कला और विशेष रूप से हस्तकला जिससे दुनिया के अंदर भारत की पहचान बनाई उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद का जिला दुनिया के बड़े विकसित देशों के अंदर भी भारत की हस्तशिल्प कला की पहचान बनाता है मुझे खुशी है लेकिन आने वाली पीढ़ी ने बदलते परिपेक्ष में नए डिजाइन को देने का काम किया है अपने मेक इन इंडिया के प्रोडक्ट को नई तकनीकी के साथ एक बेहतर सिर्फ कार्य के रूप में एक पहचान दिए इसके लिए मैं यहां के उन सब हाथ से काम करने वाले उन कार्यक्रमों और शिल्पकारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और निर्यातों को ने बड़ी दूरदर्शिका के साथ मेहनत के साथ इस इंडस्ट्रीज को नई ऊंचाई दी उसके लिए आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं प्रोडक्ट में 40 परसेंट का हिस्सा एक्सपोर्ट के रूप में यह मुरादाबाद अकेला जिला देता है यहां पर दुनिया के अमेरिका ब्रिटेन कनाडा जापान ऑस्ट्रेलिया सब देशों के अंदर यहां के प्रोडक्ट ने अपनी पहचान बनाई है और इसीलिए टेक्नोलॉजी का जमाना है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जमाना है और इस बदलते परिपेक्ष के अंदर हम दुनिया की आवश्यकताओं के अनुसार के प्रोडक्ट और डिजाइन का बड़ा हब बन सके। भारत के प्रधानमंत्री जी ने जो सपना देखा आत्मनिर्भर भारत का वह सपना मुरादाबाद में मैं खुद ने अपनी आंखों से देखा

भारत के जो नौजवान है उनकी अद्भुत कौशल उनकी दूरदर्शिता उनके टेक्नोलॉजी में जानकारी यह भारत की सबसे बड़ी ताकत बनती जा रही है और भारत का नौजवान नहीं इनोवेशन में रिसर्च की ओर बढ़ रहा है कोई समय था जब हम रिसर्च इनोवेशन नई डिजाइन नई टेक्नोलॉजी में दुनिया पर निर्भर थे लेकिन आज भारत के नौजवानों के समर्थ है।  विशेष रूप से अफ़्रीका के सारी कंट्रीज के अंदर तो हमारी फार्मेसी आज धीरे-धीरे दुनिया का बेस्ट दवाइयां बनती है। सस्ती दवाइयां बनती है
कार्यक्रम में काफी संख्या में महानगर के निर्यातक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रह।
कार्यक्रम का संचालन माधव शर्मा के द्वारा किया गया
कार्यक्रम में उपस्थित रहे महेश अग्रवाल तनवीर वारी प्रिया अग्रवाल अक्षत जैन सरदार इंद्रजीत सिंह चड्ढा अवधेश अग्रवाल रितु नारंग पंकज सक्सेना विवेक शर्मा

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments