रफी खान / काशीपुर।
उद्यम सिंह नगर। काशीपुर से लगे जसपुर थाना क्षेत्र स्थित बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब रोड पर खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते मोटर बाइक आग का गोला बन गई। गनीमत यह रही के बाइक पर सवार दंपत्ति उसकी चपेट में नहीं आए।
आपको बता दें जसपुर में सुभाष चौक के निकट बाजार रोड पर आज सायं अपने निजी काम से एक दंपत्ति बुलेट बाइक से उतर जैसे ही बाइक से उतरे और बाइक सड़क किनारे खड़ी की तभी बुलेट मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई ।
मोटरसाइकिल में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । जिससे आसपास के लोगों व राहगीरों में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने तुरंत घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई लेकिन जब तक फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया बाइक जलकर खाक हो चुकी थी।
मोटरसाइकिल जसपुर कोतवाली अंतर्गत गांव रामनगर वन निवासी नईम पुत्र असगर हुसैन की है। वह अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से बाजार आया था। उसने बताया कि वह मोटरसाइकिल खड़ी करके पत्नी के साथ बाजार चला गया । इसी दौरान उसकी मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई । मोटरसाइकिल उसके भाई फरहान के नाम से है।