Friday, September 12, 2025
spot_img
Homeउत्तराखंडदेश के स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में काशीपुर की रिकॉर्ड उछाल, नगर निगम...

देश के स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में काशीपुर की रिकॉर्ड उछाल, नगर निगम प्रशासन का देश भर में छाया जलवा

देश के स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 की गणना में काशीपुर ने तेजी से उछाल मारते हुए कुमाऊं मंडल में पहले स्थान पर कब्जा बनाया है यही नहीं काशीपुर स्वच्छता को लेकर उत्तराखंड प्रदेश में दूसरे स्थान पर आकर उपलब्धि पाई है तो वही काशीपुर अब भारत में 18 वे स्थान पा कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है जिसका श्रय काशीपुर की जनता सहित नगर निगम महापौर दीपक बाली के साथ साथ निगम प्रशासन को जाता है।

आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी देते हुए काशीपुर के मेयर दीपक बाली ने कहा कि हमने शहर की स्वास्थ,स्वच्छता और वायु प्रदूषण को दूर करने में जो काम किया है उसका फल हमे मिलने लगा है। जिसके नतीजे में जो काशीपुर कभी प्रदूषित शहरों में गिना जाता था वह आज प्रदूषित रहित शहरों के टॉप पर विराजमान है। उन्होंने कहां की अभी इसपर हमे और काम करने की जरूरत है और अब हम ग्रीन काशीपुर स्वस्थ काशीपुर को लेकर बड़े स्तर पर अभियान चलाने जा रहें हैं।

रफ़ी खान/ संपादक

काशीपुर। नगर निगम काशीपुर के महापौर दीपक बाली ने आज नगर निगम सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि काशीपुर ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में देश के 40 शहरों में 18वाँ स्थान प्राप्त किया है, जो नगर निगम और शहरवासियों की संयुक्त कोशिशों का परिणाम है।

Oplus_131072

उन्होंने इसके लिए नगर की जागरूक जनता और नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह हमारी मंज़िल नहीं बल्कि शुरुआत है और हमारा लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में काशीपुर को भारत के शीर्ष स्वच्छ वायु शहरों में शामिल किया जाए और हमारा स्थान देश में दसवेनंबर पर हो। महापौर ने बताया कि हमारे सामने अभी भी कुछ चुनौतियाँ हैं, जिनमें पुराने कचरे के ढेर और डंपिंग स्थलों से होने वाला प्रदूषण, सड़कों पर उड़ती धूल, हरियाली की कमी और खुले में कचरा जलाने की समस्या शामिल है।

oplus_0

महापौर ने कहा कि उक्त चुनौतियों से निपटने के लिए अगले वित्तीय वर्ष में करोड़ों रुपये की योजनाएँ लागू की जाएँगी। इनमें पुराने कचरे का वैज्ञानिक निस्तारण (1.4 करोड़), ठोस कचरा प्रबंधन केंद्र की स्थापना (18 करोड़), सड़कों का पेवमेंट (5.32 करोड़), ईवी रोड सफाई मशीनों से मुख्य मार्गों की नियमित सफाई, कच्ची सड़कों को पक्का करने का कार्य, पार्कों और चौक-चौराहों पर पौधरोपण (1.4 करोड़), मृत पशुओं के लिए वैज्ञानिक श्मशान का निर्माण तथा विद्यालयों और बाजारों में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता अभियान शामिल हैं। महापौर ने कहा कि काशीपुर क्षेत्र को गड्ढा मुक्त करने के लिए सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और शीघ्र ही सभी सदके बनकर तैयार हो जाएंगी। 80% सड़के बन चुकी है महापौर ने नागरिकों से अपील की कि वे कचरा खुले में न जलाएँ, सड़कों पर गंदगी न फैलाएँ और वृक्षारोपण में भागीदारी करें। उन्होंने कहा कि आपका सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है, आइए मिलकर यह संकल्प लें कि हम अपने बच्चों को एक स्वच्छ, हरित और स्वस्थ काशीपुर दें। महापौर नेकहां की शहर को साफ स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए जो योजनाएं हैं वह नगर निगम की नहीं बल्कि नगर की देवतुल्य जनता की योजनाएं हैं क्योंकि नगर निगम योजनाएं तो बना सकता है मगर उन्हें क्रियान्वित करने में जनता का सहयोग बहुत आवश्यक है। नगर निगम का नारा है— “स्वच्छ काशीपुर, स्वस्थ काशीपुर।”

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments