काशीपुर। किसानों के चेहरे पर आज खुशी देखने लायक थी जब कृषि उत्पादन मंडी समिति काशीपुर की ओर से गेहूं की फसल को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए प्रभावित किसानों को चेक वितरित किए गए।

मंडी समिति कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी सचिव योगेश कुमार तिवारी ने किसानों को यह सहायता राशि सौंपी।इस मौके पर कचनाल गोसाई निवासी रमेश सिंह और जुड़का नंबर 01 कुंडेश्वरी निवासी सतपाल सिंह को उनकी उपज की क्षति के एवज में चेक प्रदान किए गए। आयोजन के दौरान मंडी समिति के लेखाकार गजानंद आर्य, सहायक चंद्रप्रकाश, प्रकाश राम, भीम सिंह, आशीष शर्मा, सौरभ सिंह, केतुकी शर्मा और सत्यम भारद्वाज मौजूद रहे। मंडी समिति के प्रभारी सचिव ने कहा कि कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड किसानों के हितों को सर्वोपरि मानकर योजनाएं संचालित करता है और इसी कड़ी में किसानों को समय पर सहायता मुहैया कराना प्राथमिकता है। किसानों ने राहत की इस पहल पर सरकार और मंडी समिति का आभार जताया।