Tuesday, July 1, 2025
spot_img
Homeअंतर्राष्ट्रीयईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई की सलामती के लिये दुआ

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई की सलामती के लिये दुआ

ईरान और इजराइल के बीच चल रही भीषण जंग का परिणाम किया होगा यह तो कहां नहीं जा सकता लेकिन इस दौरान ईरान के दुश्मन देशों द्वारा ईरान के सुप्रीम लीडर की हत्या कराने का फरमान जारी करने के बाद दुनिया भर में ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई की सलामती के लिये दुआएं की जा रही है इसी सिलसिले में भारत में भी कई स्थानों पर उनके हक में दुआओं को लेकर खास जलसे मुनक्किद किए गए।

शाहनवाज़ नक़वी / उत्तर प्रदेश ब्यौरा

उत्तर प्रदेश के ज़िला सम्भल के बुकनाला सादात में एक इस्लाही वा इल्मी कांफ्रेंस का इनकाद किया गया इस दौरान ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई की सलामती के लिए दुआ की गई इसी के साथ ही उनवाने मुबल्लिग ए गदीर की जिम्मेदारयां का इनाकाद किया गया जिसमे हिंदुस्तान के मशहूर ओ मारूफ उलमा हजरात और शोआरा हजरात ने शिरकत

प्रोग्राम की शुरुआत तिलावत ए कुरान आली जनाब मौलाना अली हैदर नूरी इमामे जुमा मस्जिद कूली खां मुरादाबाद ने की संचालन मौलाना नाज़ हैदर साहब ने किया नाते पाक मौलाना रज़ा अब्बास नक़वी ने की उसके बाद मीर सादिक सिरसीवी ने अपना खूबसूरत कलाम पेश किया उसके बाद मौलाना इकरार रज़ा आब्दी ने अपने ख्यालात का इजहार किया उसके बाद राजा बुकनालवी ने कलाम पेश किया।

Oplus_0

प्रोग्राम के दौरान उलेमा ए किराम ने तालीम पर ज़ोर देते हुए कहा आज के इस टेक्नोलॉजी दौर में हर इंसान के लिये तालीम बेहद जरूरी है अगर हम दीन सिख रहे है तो हमें दुनियाबी तालीम भी हासिल करनी चाहिए

मौलाना फैजान से सिरसीवी ने कहा अगर इल्म की ताकत आपके पास है तो कोई भी ताकत आपको झुका नहीं सकती किसी भी कामयाबी का रास्ता इल्म के मैदान से होकर गुजरता है लिहाजा अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा तालीम दे।

मुआशरे पर बोलते हुए कहा आज शादियों में इस तरह की रस्मे की जा रही है जिसका तालुक इस्लाम से नही है लिहाजा निकहा को आसान करो और वलीमा शान ओ शौकत से करना चाहिए शादी के बाद वलीमा करना सुन्नत है उलेमाओ ने आगे बोलते हुए कहा शादियों में जो रस्म इस्लाम से टकराई उस रस्म को छोड़ देना चाहिए।

प्रोग्राम के आखिर में हिंदुस्तान मुल्क की तरक़्क़ी और खुशहाली के लिये दुआए की गई तो वही सभी उलेमाओ ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई की सलामती के लिए दुआएं की।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments