ईरान और इजराइल के बीच चल रही भीषण जंग का परिणाम किया होगा यह तो कहां नहीं जा सकता लेकिन इस दौरान ईरान के दुश्मन देशों द्वारा ईरान के सुप्रीम लीडर की हत्या कराने का फरमान जारी करने के बाद दुनिया भर में ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई की सलामती के लिये दुआएं की जा रही है इसी सिलसिले में भारत में भी कई स्थानों पर उनके हक में दुआओं को लेकर खास जलसे मुनक्किद किए गए।
शाहनवाज़ नक़वी / उत्तर प्रदेश ब्यौरा
उत्तर प्रदेश के ज़िला सम्भल के बुकनाला सादात में एक इस्लाही वा इल्मी कांफ्रेंस का इनकाद किया गया इस दौरान ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई की सलामती के लिए दुआ की गई इसी के साथ ही उनवाने मुबल्लिग ए गदीर की जिम्मेदारयां का इनाकाद किया गया जिसमे हिंदुस्तान के मशहूर ओ मारूफ उलमा हजरात और शोआरा हजरात ने शिरकत
प्रोग्राम की शुरुआत तिलावत ए कुरान आली जनाब मौलाना अली हैदर नूरी इमामे जुमा मस्जिद कूली खां मुरादाबाद ने की संचालन मौलाना नाज़ हैदर साहब ने किया नाते पाक मौलाना रज़ा अब्बास नक़वी ने की उसके बाद मीर सादिक सिरसीवी ने अपना खूबसूरत कलाम पेश किया उसके बाद मौलाना इकरार रज़ा आब्दी ने अपने ख्यालात का इजहार किया उसके बाद राजा बुकनालवी ने कलाम पेश किया।

प्रोग्राम के दौरान उलेमा ए किराम ने तालीम पर ज़ोर देते हुए कहा आज के इस टेक्नोलॉजी दौर में हर इंसान के लिये तालीम बेहद जरूरी है अगर हम दीन सिख रहे है तो हमें दुनियाबी तालीम भी हासिल करनी चाहिए
मौलाना फैजान से सिरसीवी ने कहा अगर इल्म की ताकत आपके पास है तो कोई भी ताकत आपको झुका नहीं सकती किसी भी कामयाबी का रास्ता इल्म के मैदान से होकर गुजरता है लिहाजा अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा तालीम दे।
मुआशरे पर बोलते हुए कहा आज शादियों में इस तरह की रस्मे की जा रही है जिसका तालुक इस्लाम से नही है लिहाजा निकहा को आसान करो और वलीमा शान ओ शौकत से करना चाहिए शादी के बाद वलीमा करना सुन्नत है उलेमाओ ने आगे बोलते हुए कहा शादियों में जो रस्म इस्लाम से टकराई उस रस्म को छोड़ देना चाहिए।
प्रोग्राम के आखिर में हिंदुस्तान मुल्क की तरक़्क़ी और खुशहाली के लिये दुआए की गई तो वही सभी उलेमाओ ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई की सलामती के लिए दुआएं की।