Thursday, August 21, 2025
spot_img
Homeउत्तराखंडधर्म:सोशल मीडिया पर मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, समाज में आक्रोश

धर्म:सोशल मीडिया पर मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, समाज में आक्रोश

रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान

रामनगर में सोशल मीडिया पर एक विवादित टिप्पणी ने माहौल गर्मा दिया है। आरोप है कि रमेश वर्मा नामक व्यक्ति ने एक फेसबुक पोस्ट पर मुस्लिम समाज की महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया जिससे समुदाय में भारी रोष है। मामला उस समय चर्चा में आया जब ‘देव भूमि स्टार’ नामक एक न्यूज चैनल के फेसबुक पेज पर राखी के मौके से जुड़ी एक पोस्ट पर रमेश वर्मा की टिप्पणी सामने आई। जानकारी के अनुसार, पोस्ट में एक भावुक कहानी साझा की गई थी जिसमें एक मुस्लिम महिला वर्षों से एक हिंदू युवक को अपना भाई मानकर राखी बांध रही थी। इसी पोस्ट पर रमेश वर्मा द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर लोगों का कहना है कि यह न केवल अभद्र थी बल्कि समुदाय की धार्मिक और सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली थी। प्रार्थी जिशान कुरैशी ने कोतवाली रामनगर में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पुलिस को रमेश वर्मा की फेसबुक आईडी का लिंक और टिप्पणी के स्क्रीनशॉट भी उपलब्ध कराए हैं। तहरीर में यह भी आरोप है कि आरोपी सोशल मीडिया पर कई बार मुस्लिम समाज को निशाना बनाकर अभद्र टिप्पणी कर चुका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर यह घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग सोशल मीडिया पर इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments