Sunday, May 11, 2025
spot_img
Homeउत्तराखंडकाशीपुर में कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा, देखिए भारत- पाक युद्ध पर...

काशीपुर में कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा, देखिए भारत- पाक युद्ध पर किया बोले कांग्रेसी

काशीपुर में कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा देश के जवानों का मनोबल बढ़ाया इस दौरान कांग्रेस नेताओं में जितेन्द्र सरस्वती ने अपनी मधुर आवाज में तिरंगे की शान में तराना भी गया जिसपर उपस्थित तमाम कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं ने ताल से ताल मिलाते हुए शहर की फिजाओं में भारत की मिट्टी की मिठास घोलने का काम किया।
रिपोर्ट..रफी खान/ काशीपुर
जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकियों द्वारा नरसंहार की घटना को अंजाम देने के बाद भारतीय सेना द्वारा जिस अदम्य साहस और वीरता से ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद किए गए हमलों से पाकिस्तानी आतंकियों के ठिकानों को नेस्तानाबूद किया उसपर आज काशीपुर कांग्रेस कमेटी द्वारा सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाल सेना के सभी जवानों का हौसला बढ़ाने का काम किया।

Oplus_131072
आपको बता दें कि काशीपुर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में आज सैकड़ों कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नगर के मोहल्ला किला से महाराणा प्रताप चौक तक तिरंगा यात्रा निकालते हुए भारतीय सेना का जय जयघोष और जय जवान जय हिंदुस्तान के नारे लगाकर सेना का सम्मान बढ़ाने का काम किया इस दौरान कांग्रेस की तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों ने तिरंगे की शान में तराने गाते हुए और किया कुछ कहा आप भी सुनिए…

इस दौरान तिरंगा यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़चढकर हिस्सा लेते हुए भारत देश के सभी जवानों का मनोबल बढ़ाने को जोरदार नारे लगाते हुए तराने गए।

जहां पर मुख्य रूप से डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय, यथार्थ आत्रेय, शिवम शर्मा, मुशर्रफ हुसैन, अलका पाल, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, उमेश जोशी एडवोकेट, जितेन्द्र सरस्वती, नौशाद हुसैन, शाह आलम, नीरज शर्मा एडवोकेट, मीनू गुप्ता, संदीप सहगल, अब्दुल सलीम एडवोकेट, राशिद फारुकी, मंसूर अली मंसूरी, मंसूर अली मेफेयर सहित,फिरोज हुसैन गांधी, शरीफ सिद्दीकी तिवारी, ताहिर खान नश्तर आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments