Friday, October 4, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडयहां कांग्रेस ने छुटाई अपने पैरो की मेंहदी, सड़को पर उतर बनी...

यहां कांग्रेस ने छुटाई अपने पैरो की मेंहदी, सड़को पर उतर बनी जनता की आवाज

रफ़ी खान/उत्तराखंड।

एक और जहां देश में आम चुनाव की गरमाहट महसूस की जाने लगी है और उत्तराखंड प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सियासत जोर पकड़ रही है तो वही कांग्रेस इस सबसे बेखबर सी नजर आ रही है,कांग्रेस के वरिष्ट नेता हरीश रावत समेत अगर कुछ नेताओं को अलग कर देखा जाय तो ऐसा प्रतीत होता है जैसे उत्तराखंड कांग्रेस ने अपने पैरो में मेंहदी लगाई हुई है मानो उसके सूखने और रचने के बाद ही सियासत के मैदान में और जनता की समस्याओं के लिए उतर पाएगी। इसके विपरित काशीपुर कांग्रेस के पैरो की मेंहदी छुट गई है आज उसने जोरदार तरीके से जनता की आवाज बुलन्द की। 

काशीपुर। ढेला बस्ती से हुए बरबाद लोगो के जख्मों पर मरहम लगाने और शहर की बदहालता को दूर किए जाने के लिय आज काशीपुर महानगर कांग्रेस ने उपजिला अधिकारी के मार्फत एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित किया।

इससे पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ़ हुसैन, जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने उपजिला अधिकारी कार्यालय में एसडीएम अभय प्रताप सिंह से वार्तालाप करते हुए मांग करी के काशीपुर क्षेत्र से संबंधित उन सभी समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान कराए जिसके चलते आम जनमानस को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट अभय प्रताप ने कांग्रेस विधायक आदेश चौहान समेत कांग्रेस जनों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा रखी गई सभी बातो और मेमोरेंडम को सरकार तक पहुंचाते हुए मांगों को पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि क्षेत्र की समस्याओं को दूर किए जाने के बाबत हम लगातार प्रयासरत बने हुए जल्द सभी ज्वलंतकारी तमाम समस्याओं को दूर कर दिया जायेगा,एसडीएम काशीपुर ने यह भी कहा के ढेला बस्ती के लोगो को पूरा न्याय दिलाया जायेगा जिससे वह दोबारा से सही जीवन यापन कर सके।

इस दौरान जसपुर विधायक आदेश चौहान,महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ़ हुसैन, एन सी सिंह बाबा,संदीप सहगल, इन्दु मान,अब्दुल कादिर,निगम पार्षद नजमी अंसारी,मंसूर अली मंसूरी,वसीम अकरम सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments