रफी खान/ संपादक
काशीपुर में उन मकान मालिकों पर कानून का हंटर चलाया जा रहा है जो पुलिस द्वारा बार बार किरायदारों का सत्यापन कराए जाने का कहने के बाद भी सत्यापन में हीलाहवाली कर रहे हैं। आज काशीपुर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सत्यापन अभियान शुरू करते हुए लगभग 08 ऐसे मकान मालिकों पर 10 -10 हजार रुपए का जुर्माना ठोका जिन्होंने सत्यापन नहीं कराया था।
आपको बता दें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिहनगर द्वारा चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक अभय सिंह काशीपुर, के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के नेतृत्व में आज कोतवाली काशीपुर पुलिस टीम द्वारा चौकी बाँसफोडान, कटोराताल, टांडा उज्जैन, प्रतापपुर, कुंडेश्वरी क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाकर किरायेदारों का सत्यापन ना कराने वाले 08 मकान मालिकों के 83 पुलिस एक्ट में 10-10 हज़ार के चलान किया है इस दौरान कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि सत्यापन अभियान और चेलान की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी लिहाजा समय रहते मकान स्वामी किरायदारों का सत्यापन करा लें। आज सत्यापन के दौरान करीब एक 105 व्यक्तियों के सत्यापन किए गए।