रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान
रामनगर (गुलरघट्टी)। खेल को बढ़ावा देने और युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखने के उद्देश्य से वन निगम फील्ड में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज हुआ। उद्घाटन पूर्व सभासद, नगरपालिका व पूर्व सैनिक संगठन के सचिव भुवन सिंह डंगवाल ने किया। इस टूर्नामेंट की खास बात यह है कि यहां आईपीएल स्टाइल में खिलाड़ियों की नीलामी कर टीमें बनाई जाती हैं, जिससे रोमांच और प्रतिस्पर्धा दोनों दोगुनी हो जाती हैं। इस टूर्नामेंट का आयोजन एनपीएल क्रिकेट समिति द्वारा किया जा रहा है। जिसमें इस बार रॉयल किंग्स, फिजा क्लब, निगम हॉल सहित कुल छह टीमें भाग ले रही हैं। समिति के प्रमुख सदस्य इमरान ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य बच्चों को नशे और अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रखते हुए खेल के प्रति आकर्षित करना है। पिछले तीन वर्षों से समिति इसी सोच के साथ कार्य कर रही है और युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का प्रयास कर रही है। पूर्व सभासद भुवन सिंह डंगवाल हमेशा से खेल और खिलाड़ियों को समर्थन देते आए हैं। इस बार उन्होंने एक टीम को अपने नाम का टैग देकर समर्थन दिया, जिससे खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात की, उन्हें प्रोत्साहित किया और टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन किया। एनपीएल क्रिकेट समिति ने भुवन सिंह डंगवाल सहित अन्य गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह आयोजन संभव हो पाया। टूर्नामेंट में आगे शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे, जहां युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।
रामनगर में खेलों को बढ़ावा देने की यह अनूठी पहल युवाओं को खेल की भावना से जोड़ने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का काम कर रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस क्रिकेट महासंग्राम में कौन सी टीम जीत का ताज अपने नाम करती है!