Wednesday, July 16, 2025
spot_img
Homeउत्तराखंडपर्यावरण संरक्षण: हरेला पर हरियाली की सौगात: "एक पेड़ मां के नाम"...

पर्यावरण संरक्षण: हरेला पर हरियाली की सौगात: “एक पेड़ मां के नाम” थीम पर कालागढ़ में 250 से अधिक पौधे रोपे

रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान

रामनगर (कालागढ़)। पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ बुधवार सुबह कालागढ़ के कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत “एक पेड़ – मां के नाम” और “धरती मां का ऋण चुकाओ” थीम के साथ निदेशक बिन्दर पाल द्वारा वृक्षारोपण से हुई। प्रशिक्षण केंद्र और परेड ग्राउंड समेत आसपास के क्षेत्रों में कुल 250 से अधिक पौधे रोपे गए। इस अभियान में आमजन से लेकर अधिकारी, छात्र और संस्थाएं एकजुट नजर आईं। आँवला, जामुन, बहेड़ा, सहजन, हरड़, कचनार, पारिजात, गुलमोहर, अमलताश, नीम, बेल और शहतूत जैसे औषधीय और फलदार पौधों का चयन कर उन्हें नई ज़मीन दी गई। ओम इंटर कॉलेज मुरलीवाला में भी 15 पौधों का रोपण हुआ। वृक्षारोपण के बाद ऑडिटोरियम में गोष्ठी हुई जिसमें निदेशक बिन्दर पाल ने हरेला पर्व को पर्यावरण जागरूकता का प्रतीक बताया और जीवन में पेड़ों के महत्व को रेखांकित किया। संकाय सदस्य मथुरा प्रसाद बिजल्वाण ने हरेला के पौराणिक और सांस्कृतिक पहलुओं को साझा किया, वहीं इंटर कॉलेज कालागढ़ के प्रबंधक प्रीतम सिंह रौतेला और वरिष्ठ फार्मासिस्ट देवेंद्र प्रसाद ने पर्यावरण सरंक्षण और सर्पदंश से बचाव पर उपयोगी जानकारियां दीं। कार्यक्रम में वन विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, इंटर कॉलेज के शिक्षक, छात्र, मीडिया प्रतिनिधि, WWF के प्रतिनिधि, स्थानीय नागरिक और प्रशिक्षण केंद्र के स्टाफ के साथ कुल 36 प्रशिक्षु वन आरक्षी भी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन अथहर महमूद सिद्दीकि ने किया और समापन पर वनक्षेत्राधिकारी इंद्र सिंह बिष्ट ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।हरेला के इस हरियाली मिशन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि प्रकृति से प्रेम करने वाले जब साथ आते हैं तो धरती मुस्कुराने लगती है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments