वर्षों इंतजार के बाद काशीपुर के दिन जहां अब संवरने लगे हैं तो वही क्षेत्र में राजनीती के योद्धा बनकर जन समस्याओं से लड़ रहे नगर निगम महापौर दीपक बाली ने यह जता दिया है कि अगर देश, प्रदेश अथवा क्षेत्र के हित में कर गुजरने की चाहत हो तो लाख आंधियां भी चिरागों को बुझा नहीं सकती बशर्ते दिलो में गड्ढे न हो भले सड़कों में गड्ढे हों, वह भर जाएंगे और भर दिए गए हैं। जी हां हम काशीपुर के गड्ढों की ही बात नहीं कर रहे बल्कि राहगीरों और पर्यटकों के लिए मुसीबत बने काशीपुर-रामनगर मुख्य मार्ग के गड्ढे भी महापौर दीपक बाली के प्रयास से भर दिए गए हैं।
@रफ़ी खान,संपादक।काशीपुर महापौर दीपक बाली के प्रयासों के चलते बरसात के कारण टूटी रामनगर रोड पर गड्ढों के भरने का कार्य शुरू हो गया है। उल्लेखनीय है कि भारी बारिश के चलते रामनगर रोड पर गहरे गहरे गड्ढे हो गए जिस कारण उस पर चलना दुश्वार हो गया है। आए दिन लोगों को काफी परेशानियों को झेलना पड़ता है और दुर्घटनाओं का भय बना रहता है।
इधर से गुजरने वाली जनता और पर्यटकों की परेशानी को देखते हुए माहापौर दीपक बाली ने एन एच के हल्द्वानी कार्यालय को पत्र लिखकर रामनगर रोड पर हुए गड्ढे भरवाने का अनुरोध किया था जिस पर विभाग ने कार्यवाही करते हुए गढढो के भरवाने का काम शुरू कर दिया है ताकि जनता को कुछ राहत मिल सके। महापौर दीपक बाली ने कहा कि बरसातो के बाद इस सड़क को दुरुस्त कराया जाएगा ताकि इस रोड से गुजरने वाली क्षेत्र की जनता और आने जाने वाले पर्यटकों को भी कोई दिक्कत ना हो।